ETV Bharat / entertainment

Ss Rajamouli In Kalki 2898 Ad: प्रभास को फिर हिट कराएंगे एस.एस राजामौली?, 'कल्कि 2898 एडी' में करेंगे कैमियो

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 30, 2023, 1:03 PM IST

Updated : Aug 30, 2023, 1:16 PM IST

SS Rajamouli in Kalki 2898 AD: प्रभास को पैन इंडिया स्टार बनाने वाले साउथ के दिग्गज डायरेक्टर एस.एस राजामौली भी फिल्म कल्कि एडी 2898  में कैमियो करने जा रहे रहे हैं.

SS Rajamouli in Kalki 2898 AD
प्रभास

हैदराबाद : साउथ सुपरस्टार प्रभास अपनी पिछली फिल्म आदिपुरुष से खास कमाल नहीं कर पाए थे. अब वह अपनी पैन इंडिया फिल्म कल्कि एडी 2898 से चर्चा में हैं. नाग अश्विन के डायरेक्शन में बनी फिल्म कल्कि एडी 2898 में बॉलीवुतड से दो बड़े सितारे अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण अहम रोल में नजर आने वाले हैं. वहीं, साउथ सिनेमा के सुपरस्टार कमल हासन इस फिल्म में विलेन का रोल करने जा रहे हैं. अब इस फिल्म कल्कि एडी 2898 को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है. कहा जा रहा है कि प्रभास को पैन इंडिया स्टार बनाने वाले साउथ के दिग्गज डायरेक्टर एस.एस राजामौली भी फिल्म कल्कि एडी 2898 में कैमियो करने जा रहे रहे हैं.

क्या राजामौली पार लगाएंगे प्रभास की नैया?

बता दें, बाहुबली 2 के बाद प्रभास की तीन फिल्में साहो, राधे श्याम और आदिपुरुष बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई हैं. ऐसे में अगर प्रभास की कल्कि एडी 2898 का भी यही हाल हुआ तो प्रभास के करियर पर संकट मंडरा जाएगा. अब प्रभास भी कोई रिस्क लेने के मूड में नही हैं और अब उन्हें एक बार फिर राजामौली की याद आई है. बता दें, प्रभास को पैन इंडिया स्टार बनाने का श्रेय राजामौली को ही जाता है.

कहा जा रहा है कि राजामौली पैन इंडिया फिल्म कल्कि एडी 2898 में कैमियो करने जा रहे हैं, हालांकि इस पर अभी ऑफिशियली बयान नहीं आया है. आपको याद हो तो फिल्म बाहुबली पार्ट 1 में राजामौली का कैमियो देखा गया था. बता दें, फिल्म कल्कि एडी 2898 आगामी 12 जनवरी 2024 को रिलीज होने जा रही है.

ये भी पढे़ं : BO Clash : बॉक्स ऑफिस पर आमने-सामने होंगे प्रभास-महेश बाबू, एक साथ रिलीज होंगी 'कल्कि एडी 2898' और 'गुंटूर कारम'
Last Updated : Aug 30, 2023, 1:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.