ETV Bharat / entertainment

Jyotika Huge Fan Of Rajkummar Rao: राजकुमार राव की बिग फैन हैं 'मैडम गीता रानी', लवली नोट में कह दी दिल की बात

author img

By

Published : Jan 30, 2023, 4:22 PM IST

साउथ की सुपरहिट एक्ट्रेस ज्योतिका हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में लंबे समय के बाद वापसी करने को तैयार हैं. इस बीच उन्होंने 'स्त्री' और अपने को-स्टार के राजकुमार राव के विषय में खुलकर बात की और बताया कि वह उनकी बड़ी फैन हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

मुंबई: साउथ की स्टार ज्योतिका 'श्री' के साथ हिंदी सिनेमा में वापसी करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. इस बीच उन्होंने खुलासा करते हुए बताया कि वह अपने को एक्टर राजकुमार राव की बहुत बड़ी फैन हैं. वहीं, राजकुमार के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करने पर उन्होंने कहा कि यह मेरे लिए सम्मान की बात है. फिल्म की शूटिंग खत्म करने के बाद एक्ट्रेस ज्योतिका ने सोशल मीडिया पर एक दिल को छू लेने वाला पोस्ट शेयर करने के साथ ही दिल को छू लेने वाला नोट भी लिखा.



राज...मैं आपकी बड़ी फैन हूं
बता दें कि उन्होंने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर उन्होंने लिखा 'श्री' की शूटिंग पूरी की. मैंने अब तक जितने भी क्रू के साथ काम किया है, यह उनमें से सबसे अच्छे क्रू में से एक है. मुझे इस अर्थपूर्ण सिनेमा का हिस्सा बनाने के लिए तुषार और निधि का धन्यवाद और राज (राजकुमार राव) मैं आपकी बहुत बड़ी प्रशंसक हूं. बॉलीवुड के सबसे शानदार अभिनेताओं में से एक के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करना मेरे लिए सम्मान की बात है, आपसे बहुत कुछ सीखा है. उन्होंने आगे लिखा एक कलाकार के रूप में मैं इस टीम से जो ले रही हूं वह है.. ग्रोथ.

ब्लाइंड उद्योगपति श्रीकांत बोल्ला पर बनी है फिल्म
आगे बता दें कि एक्ट्रेस ज्योतिका दो दशकों के बाद अपकमिंग बायोग्राफिकल ड्रामा 'श्री' के साथ बॉलीवुड में वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. श्री एक नेत्रहीन उद्योगपति श्रीकांत बोल्ला पर बनी एक फिल्म है. अपकमिंग फिल्म में ज्योतिका के साथ राजकुमार भी अहम रोल में हैं. यह फिल्म तुषार हीरानंदानी द्वारा निर्देशित है. फिल्म का निर्माण भूषण कुमार और निधि परमार हीरानंदानी ने किया है.

यह भी पढ़ें: Kapil Sharma Singing Debut : कॉमेडी और एक्टिंग के बाद अब सिंगिंग में छाएंगे कपिल शर्मा, इस दिन रिलीज होगा 'कॉमेडी किंग' का डेब्यू सॉन्ग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.