ETV Bharat / entertainment

पायलट अटैक के बाद एयरलाइंस क्रू के समर्थन में उतरे सोनू सूद, कहा- स्टाफ के लिए सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग जरूरी

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 15, 2024, 7:41 PM IST

Sonu Sood IndiGo Pilot: यात्रा द्वारा पायलट पर हमला करने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो पर बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद की प्रतिक्रिया सामने आई हैं.

Sonu Sood
(फोेटो- इंस्टाग्राम-ट्विटर)

मुंबई: फ्लाइट में देरी होने की सूचना मिलने के बाद एक यात्री ने पायलट पर हमला करने के वायरल वीडियो पर बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने प्रतिक्रिया दी है. इसके लिए उन्होंने सोशल मीडिया का सहारा लिया है. इस घटना के बाद सोनू सूद ने सभी से एयरलाइन क्रू के प्रति धैर्य रखने का आग्रह किया है.

सोनू सूद ने आज, 15 जनवरी को अपने ऑफिशियल एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर इंडिगो पायलट पर हमले की एक तस्वीर शेयर किया है और एयरलाइन क्रू के सुरक्षा का मुद्दा उठाते हुए लिखा है, 'अगर लोग ऐसे ही अनियंत्रित व्यवहार करते रहे तो जल्द ही एयरलाइन स्टाफ के लिए सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग प्रोग्राम अनिवार्य हो जाएंगे.'

  • Soon self defence training programs will become mandatory for the airline staff, if people continue to behave in such unruly ways!! pic.twitter.com/AVaaoCol5h

    — sonu sood (@SonuSood) January 15, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वायरल वीडियो में येलो हुडी पहने एक यात्री को पायलट पर हमला करते हुए दिखाया गया है, जब उसने घोषणा की कि कोहरे के कारण उड़ान में देरी हुई है. यात्री की पहचान साहिल कटारिया के रूप में हुई, जिसे हमले के बाद उतरने के लिए कहा गया. फिलहाल पायलट ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है.

  • The weather Gods have their own moods, beyond human control!! I have been patiently waiting for the last 3 hours at the airport . I know it’s difficult but request everyone to be polite with the airlines crew.They are doing their best! Often times I see visuals of people behaving… pic.twitter.com/C0T8t8c3oQ

    — sonu sood (@SonuSood) January 14, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बीते रविवार को एक्टर ने एयरपोर्ट से तस्वीर पोस्ट की थी, जिसमें उन्होंने 3 घंटे फ्लाइट देर होने पर लोगों से धैर्य रखने का अनुरोध किया था. उन्होंने कहा, 'मौसम, भगवान का अपना मूड होता है, जो मानव नियंत्रण से परे है. मैं पिछले 3 घंटों से एयरपोर्ट पर धैर्यपूर्वक इंतजार कर रहा हूं. मैं जानता हूं कि यह मुश्किल है लेकिन सभी से अनुरोध है कि एयरलाइंस क्रू के साथ विनम्र रहें. वे अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रहे हैं. कई बार मैं लोगों के साथ बेहद अभद्र व्यवहार करने के दृश्य देखता हूं. हमें यह समझने की जरूरत है कि कुछ स्थितियाँ किसी के भी नियंत्रण से परे होती हैं और हर कोई सम्मान का पात्र है.'

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.