ETV Bharat / entertainment

Adipurush पर भड़के 'शक्तिमान' फेम मुकेश खन्ना, बोले- 'ये फिल्म है या मजाक'

author img

By

Published : Jun 21, 2023, 4:52 PM IST

'आदिपुरुष' फिल्म को लेकर कोई न कोई विवाद लगातार सामने आ रहा है. फिल्म की रिलीज के पहले दिन से ही फिल्म ने कई आलोचनाओं का सामना किया है. और कई हस्तियों ने सामने आकर इस फिल्म के बारे में अपनी बात रखी है. वहीं हाल ही में शक्तिमान फेम मुकेश खन्ना ने आदिपुरुष को लेकर अपनी भड़ास निकाली है.

Adipurush Controversy
Adipurush पर भड़के 'शक्तिमान' फेम मुकेश खन्ना, बोले- 'ये फिल्म है या मजाक'

मुंबई: फिल्म 'आदिपुरुष' के ऊपर चल रही कॉन्ट्रोवर्सी पर काफी लोगों ने अपनी राय दी है. रिलीज के पहले दिन से ही यह फिल्म विवीदों का सामना कर रही है. खासकर इसके डायलॉग्स को लेकर फिल्म के डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर और आदिपुरुष के निर्माता सवालों के घेरे में आ गए हैं. वहीं फिल्म को लेकर पॉलीटिशियन से लेकर रामानंद सागर की 'रामायण' में मुख्य किरदार निभाने वाले एक्टर्स भी सामने आए हैं. वहीं अब 'शक्तिमान' फेम मुकेश खन्ना ने भी आदिपुरुष को लेकर अपनी राय रखी है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

हाल ही में मुकेश खन्ना ने एक इंटरव्यू के दौरान आदिपुरुष की कड़ी निंदा की. इसके साथ ही उन्होंने फिल्म में हनुमान के द्वारा बोले गए डायलॉग्स और यहां तक की मुख्य किरदारों द्वारा पहने गए कपड़ों पर भी आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा कि यह एक भद्दे मजाक की सिवा और कुछ नहीं. मुकेश खन्ना फिल्म के निर्माताओं के लिए कहा कि आप होते कौन है हमारी पुरातन संस्कृति से छेड़छाड़ करने वाले.

आगे उन्होंने कहा कि अगर यही चीज किसी ओर धर्म के साथ हुई होती तो अब तक बहुत बड़ा बवाल मच गया होता. वहीं अगर अभी तक भी इस फिल्म को लेकर किसी को आपत्ति नहीं है तो मैं कहना चाहूंगा कि हमारे 100 करोड़ देशवासी अभी भी जागे नहीं है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने अपने पिछले इंटरव्यू में कहा था कि वे चाहते हैं कि पूरी आदिपुरुष की टीम को जिंदा जला देना चाहिए.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.