ETV Bharat / entertainment

RRKPK Teaser OUT : शाहरुख खान ने शेयर किया 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का टीजर, रणवीर-आलिया की जोड़ी फिर छाई

author img

By

Published : Jun 20, 2023, 11:47 AM IST

RRKPK Teaser OUT : रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर दूसरी फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का 20 जून को टीजर रिलीज हो गया है.

RRKPK Teaser OUT
रणवीर सिंह और आलिया भट्ट

मुंबई : बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर के निर्देशन में बनी फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' बीते कई समय से चर्चा में हैं. रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' से रणवीर-आलिया का फर्स्ट लुक 25 मई को करण जौहर के बर्थडे पर रिवील किया गया था. फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इस इंतजार है. लंबे अरसे बाद करण जौहर ने कोई फिल्म खुद डायरेक्ट की है. ऐसे में करण के फैंस के इस फिल्म की रिलीज के इंतजार में बैठे हैं. इससे पहले 20 जून को फिल्म का पहला टीजर रिलीज किया गया है.

फिल्म का टीजर बेहद शानदार है और इसमें रणवीर सिंह और आलिया भट्ट का बेहतरीन किरदार देखने को मिल रहा है. बता दें, यह फिल्म आगामी 28 जुलाई को देश और दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. करण जौहर निर्देशित यह फिल्म पहले मौजूदा साल के वैलेंटाइन डे के मौके पर रिलीज होनी थी, लेकिन किसी कारणवश यह रिलीज नहीं हो सकी.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

इस फिल्म में रणवीर सिंह एक जट पंजाबी फैमिली से हैं तो वहीं आलिया एक बंगाली लड़की का किरदार निभाने जा रही हैं. दोनों फैमिली के रीति-रिवाज अलग होने की वजह से इनकी प्रेम कहानी इतनी आसान नहीं होने वाली है.

फिल्म में धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आजमी जैसे दिग्गज कलाकार भी अहम रोल में नजर आने वाले हैं. वहीं, रणवीर अपनी बीती फिल्मों से फ्लॉप चल रहे हैं और इस फिल्म से उन्हें बड़ी उम्मीद है. वहीं, आलिया ने साल की शुरुआत में 'गंगूबाई काठियावाड़ी' जैसी दमदार फिल्म से साल का आगाज किया था. वहीं, आलिया अब हॉलीवुड डेब्यू फिल्म 'हार्ट ऑफ स्टोन' से चर्चा में हैं, जो आगामी 11 अगस्त को रिलीज होगी.

ये भी पढे़ं : RRKPK : रणवीर सिंह 'जट पंजाबी', तो आलिया भट्ट बनीं 'बंगाली ब्यूटी गर्ल', मिलिए 'रॉकी और रानी' की डिफरेंट सोच वाली पावरफुल फैमिली से
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.