ETV Bharat / entertainment

शाहरुख खान बर्थडे बैश : बॉलीवुड स्टार्स का लगा मेला, करीना से अर्जुन कपूर समेत स्टार्स ने जमकर किया जश्न, वीडियो में देखें

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 3, 2023, 9:36 AM IST

Updated : Nov 3, 2023, 10:29 AM IST

Shah Rukh Khan Birthday Bash : शाहरुख खान की बर्थडे पार्टी में बॉलीवुड के तमाम स्टार्स शानदार लुक में पहुंचे और पूरी रात जमकर पार्टी की.

Shah Rukh Khan Birthday Bash
शाहरुख खान बर्थडे बैश

मुंबई : बीती 2 नवंबर इंडिया के लिए बिग सेलिब्रेशन का दिन था. एक तरफ बॉलीवुड के 'बादशाह' शाहरुख खान का बर्थडे, तो दूसरी तरफ क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया की विराट जीत की खुशी. पूरे देश में इस वक्त जश्न का माहौल है. देश ही नहीं बल्कि दुनिया को लगता है कि इस बार टीम इंडिया वर्ल्ड कप अपने नाम करेगी. वहीं, बीती रात शाहरुख खान की बर्थडे पार्टी भी हुई, जिसमें बॉलीवुड के तमाम स्टार्स का मेला लगा रहा. शाहरुख खान के बर्थडे बैश से सोशल मीडिया पर तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं. इस पार्टी में करीना कपूर खान, अर्जुन कपूर, करिश्मा कपूर, अमृता अरोड़ा समेत कई स्टार्स ने दस्तक दी.

फैंस के बीच शाहरुख ने काटा केक

सोशल मीडिया पर शाहरुख खान के फैंस मीट और बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं. शाहरुख खान का यहां अपनी बेटे आर्यन खान की ब्रांड X वालील व्हाइट रंग की स्वेट शर्ट और आइस वॉश डेनिम में नजर. 2 नवंबर को शाहरुख खान के साथ-साथ उनकी मैनेजर पूजा ददलानी का भी बर्थडे था. शाहरुख ने अपनी मैनेजर के साथ अपना बर्थडे केक फैंस के बीच काटा.

SRK का बर्थडे बैश

वहीं, बीती रात शाहरुख खान के बर्थडे बैश में सितारों का मेला लगा रहा. शाहरुख खान की बर्थडे पार्टी से करीना कपूर खान, करिश्मा कपूर और अर्जुन कपूर समेत कई स्टार्स ने तस्वीरें साझा की हैं. करीना को साटिन के बोल्ड गाउन में एक दम हॉट लुक में देखा जा रहा है. वहीं, अर्जुन कपूर डैपर लुक में किंग खान की बर्थडे पार्टी में पहुंचे थे.

शाहरुख खान को लेकर बता दें कि उन्होंने अपने जन्मदिन के मौके पर मन्नत की छत पर आकर फैंस को अपने दर्शन कराए. सोशल मीडिया पर उन सभी को थैंक्स कहा, जिन्होंने शाहरुख खान को बर्थडे विश किया था. इतना ही नहीं, शाहरुख खान फैंस मीट के जरिए अपने फैंस से मिले और उनका शुक्रियादा किया.

ये भी पढ़ें : टीम इंडिया ने किया शाहरुख खान को बर्थडे विश, विराट कोहली से लेकर रोहित शर्मा ने बनाया SRK का सिग्नेचर पोज
Last Updated : Nov 3, 2023, 10:29 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.