ETV Bharat / entertainment

WATCH : इस नेक काम के लिए क्रिकेटर राशिद खान के साथ आए सानू सूद, लोगों से की ये बड़ी अपील

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 12, 2023, 3:40 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

Sonu Sood With Rashid Khan : अपने नेक कामों के लिए लोगों के दिलों में राज करने वाले एक्टर सोनू सूद एक बार फिर चर्चा में हैं. इस बार सोनू सूद अफगानी क्रिकेटर राशिद खान के साथ नजर आए हैं और उन्होंने लोगों से बड़ी अपील की है.

मुंबई: अफगानिस्तान में बुधवार की सुबह आए भूकंप से पड़ोसी देश को भारी नुकसान पहुंचाया था, जिसमें हजारों लोगों की जान चली गई और कई लोग घायल हुए हैं. ऐसे में तमाम संस्थाए मदद को आगे आई हैं. इस कड़ी में लोगों को जल्द से जल्द और बड़ी से बड़ी मदद करने के लिए अफगानिस्तान के क्रिकेटर की राशिद खान फाउंडेशन में जुटी हुई है. इस बीच गरीबों का मसीहा टैग पाने वाले एक्टर सोनू सूद भी क्रिकेटर के साथ खड़े नजर आए और एक वीडियो शेयर कर उन्होंने लोगों से बड़ी अपील की है.

सोनू सूद ने लोगों से की मदद की अपील
बता दें कि क्रिकेटर राशिद खान ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें राशिद और सोनू सूद साथ में खड़े नजर आ रहे हैं. राशिद ने वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा 'सबसे अच्छे लोग वे हैं, जो दूसरों को अधिक लाभ पहुंचाते हैं. सोनू सूद जैसे दोस्तों के साथ रहना हमेशा उत्साहवर्धक और प्रेरणादायक होता है. भूकंप के लिए हमारी अपील लाइव है, आइए इसमें हिस्सा लें और जरूरतमंद लोगों के लिए आशा की किरण बनें. वहीं, वीडियो में सोनू सूद कहते नजर आ रहे हैं कि 'नमस्कार दोस्तों, आज मैं अपने भाई राशिद खान के सात खड़ा हूं और राशिद भाई नेक आदमी हैं वह मानवता और समाज के लिए बहुत नेक काम करते हैं'. एक्टर ने आगे कहा कि 'अफगानिस्तान में विपदा आई और उस भूकंप में कई लोगों ने अपनी जानें खोई है और जब, भयावह तस्वीरें सामने आती हैं तो उसे देखकर मेरा मन दुख से भर जाता है.' 'मैं राशिद भाई को उन लोगों के लिए काम करते और मदद करते देखता हूं तो मुझे बहुत गर्व महसूस होता है.' इसके साथ ही सोनू सूद ने लोगों से अपनी सामर्थ्य के अनुसार मदद करने की अपील भी है.

राशिद खान फाउंडेशन
आगे बता दें कि राशिद खान फाउंडेशन अफगानिस्तान में हेरात भूकंप के पीड़ितों की सहायता के लिए एक तत्काल धन जुटाने का अभियान चला रहा है, 7 अक्टूबर, 2023 को आए विनाशकारी भूकंप में 2,000 से अधिक लोगों की जान चली गई, 10,000 लोग घायल हो गए और कई गांव पूरी तरह से नष्ट हो गए. हमारा पहला लक्ष्य 100,000 यूएसडी जुटाना है, जो 434,000 पोलैंड जेडएल के बराबर है भयावह आपदा से बचे लोगों को तत्काल राहत और सहायता देने के लिए लोग फाउंडेशन की बढ़चढ़ कर मदद कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Sonu Sood नवादा के गुलशन का कराएंगे इलाज, अब अपनी आंखों से देखेगा दुनियां के रंग
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.