ETV Bharat / entertainment

Sanjay Mishra : फिल्मों की महत्व पर बोले इंडस्ट्री के वर्सेटाइल एक्टर संजय मिश्रा- 'किताबों की तरह काम करती हैं फिल्में'

author img

By ANI

Published : Oct 2, 2023, 10:11 PM IST

फिल्म इंडस्ट्री के वर्सेटाइल एक्टर संजय मिश्रा ने फिल्म और फिल्मों की महत्व पर खुलकर बात की. इस दौरान उन्होंने बताया कि फिल्म एक किताब की तरह काम करती है.

Etv Bharat
Etv Bharat

मुंबई: फिल्म इंडस्ट्री के वर्सेटाइल एक्टर और हर रोल में प्राण डालने वाले संजय मिश्रा कॉमेडी, पॉलिटिकल के साथ ही क्राइम और सस्पेंस हर तरह की फिल्म में अपने रोल के साथ दर्शकों के दिलों में उतर जाते हैं. अभिनेता संजय मिश्रा अपनी अगली फिल्म 'गुठली के लड्डू' के साथ दर्शकों के सामने आने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. भेदभाव और गंभीर सामाजिक मुद्दों की ओर इशारा करती फिल्म शिक्षा के अधिकारों के महत्व पर भी जोर देती है. फिल्म में संजय मिश्रा ने एक स्कूल प्रिंसिपल और शिक्षा अधिकारों के लिए लड़ाई में मुख्य नायक की भूमिका निभाई है.

फिल्म में अपनी भूमिका के बारे में बात करते हुए संजय ने कहा कि 'फिल्म में मेरी भूमिका एक आम आदमी की है. एक सामान्य चरित्र जो कई छोटे कस्बे के लोगों में पाया जाता है. फिल्म में मेरे पास पुश्तैनी घर है. मैं कुछ और बनना चाहता था, पिता और परिवार की तमाम बातों के दबाव में मैं प्रिंसिपल बन गया. फिर, एक समय ऐसा आता है जब मेरे कैरेक्टर को लगता है कि उसे जीवन में दूसरों के लिए कुछ करना चाहिए और फिर वह गुठली के लिए लड़ता है कि उसे स्कूल में प्रवेश क्यों नहीं मिल सकता?.

उन्होंने आगे कहा कि 'एक फिल्म एक किताब की तरह काम करती है, जब आप कोई फिल्म देखते हैं तो यह एक किताब पढ़ने के बराबर होता है और यह एक अच्छी या बुरी किताब की तरह हो सकती है'. जब बच्चा दवा नहीं खाता तो मम्मी-पापा उसे कैसे खिलाते हैं? सरकार और समाज को सभी अच्छे स्कूलों में बच्चों को ऐसी फिल्में दिखानी चाहिए'. 'गुठली स्कूल से बाहर होने के बावजूद स्कूल में है'. 'यह उन बच्चों की कहानी है जो स्कूलों में पढ़ना चाहते हैं'.

एक्टर ने इस दौरान कहा कि 'मैंने फिल्म 'परदेस' देखी थी और मुझे महिमा चौधरी पसंद आईं. मैं उनके साथ एक फिल्म कर रहा हूं. परदेस में भारतीय लुक और किरदार भी उन पर काफी जंच रहा था. यह कैमरे पर होगा. कैमरे में नहीं तो आर्ट डायरेक्शन में होगा लेकिन सिनेमा से ही जुड़ा होगा.' इसके बाद एक्टर ने आगे कहा कि अब लोग हर चीज दो मिनटों में चाहते हैं. वे रीलों में व्यस्त हैं और उन्हें दो मिनट की मैगी जैसी चीजें चाहिए, लेकिन सूजी के हलवे का स्वाद तो बढ़कर है'.

उन्होंने आगे कहा कि 'अब लोग आपस में मेलजोल नहीं रखते, अगर हम थिएटर जाते हैं तो हम दस लोगों से मिलते हैं और बातचीत करते हैं'. 'गुठली लड्डू' में संजय मिश्रा के साथ धनय शेठ, सुब्रत दत्ता और कल्याणी मुले भी अहम रोल में हैं. इशरत आर खान द्वारा निर्देशित और प्रदीप रंगवानी द्वारा निर्मित फिल्म की दमदार कहानी, प्रतिभाशाली कलाकारों के साथ 13 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

यह भी पढ़ें: Most Awaited Movies Of October : अक्टूबर में खत्म होगा इंतजार! रिलीज होगी थलपति की Leo समेत ये मोस्ट अवेटेड Movies
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.