ETV Bharat / entertainment

सामंथा रुथ प्रभु के बर्थडे पर बॉलीवुड ने लुटाया प्यार, कंगना रनौत समेत इन सेलेब्स ने दी ढेरों बधाई

author img

By

Published : Apr 28, 2022, 12:05 PM IST

Updated : Apr 28, 2022, 1:01 PM IST

सोशल मीडिया पर सामंथा रुथ प्रभु के फैंस और करीबी दोस्त भर-भर कर बधाई दे रहे हैं. इधर, सामंथा इतनी पॉपुलर हैं कि उन्हें कई बॉलीवुड स्टार्स ने भी जन्मदिन की शुभकामाएं दी हैं.

Samantha Ruth Prabhu
सामंथा रुथ प्रभु

हैदराबाद : साउथ फिल्म इंडस्ट्री की मशूहर एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु 28 अप्रैल को अपना 35वां जन्मदिन मना रही हैं. सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस के फैंस और करीबी दोस्त भर-भर कर बधाई दे रहे हैं. इधर, सामंथा इतनी पॉपुलर हैं कि उन्हें कई बॉलीवुड स्टार्स ने भी जन्मदिन की शुभकामाएं दी हैं. बता दें, सामंथा को अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म 'पुष्पा' में आइटम नंबर 'ऊं अंटावा' से दुनियाभर में फेम मिला था.

सामंथा रुथ प्रभु को जन्मदिन की शुभकामनाएं देने वाले बॉलीवुड सेलेब्स

वरुण धवन

बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन ने सामंथा रुथ प्रभु को जन्मदिन की बधाई दी है. वरुण ने सामंथा को जन्मदिन की शुभकामनाएं एक इंस्टा स्टोरी पोस्ट में दी हैं. वरुण ने लिखा है, 'डॉग मदर को जन्मदिन की शुभकामनाएं, भगवान करे आपका यह साल खुशियां और कामयाबी से भरा हो'.

कियारा आडवाणी

बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने सामंथा रुथ प्रभु को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा है, टैलेंटेड और स्टननिंग सामंथा रुथ प्रभु को जन्मदिन की शुभकामनाएं, भगवान आपका यह साल खूबसूरत बनाए, ढेरा सारा प्यार'.

रश्मिका मंदाना

साउथ फिल्म इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने भी सामंथा रुथ प्रभु को जन्मदिन की बधाई दी है. रश्मिका ने सामंथा को जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा है, 'खूबसूरत सामंथा रुथ प्रभु को जन्मदिन की बधाई, प्यार और केवल प्यार तुम्हारे लिए'. बता दें, रश्मिका बहुत जल्द बॉलीवुड फिल्में (गुडबाय और मिशन मजनू) में नजर आएंगी.

कंगना रनौत

बॉलीवुड की 'क्वीन' कंगना रनौत ने भी सामंथा रुथ प्रभु को जन्मदिन की शुभकामनाएं भेजी हैं. कंगना ने सामंथा को बर्थडे की बधाई देते हुए अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा है, 'जन्मदिन मुबारक सामंथा रुथ प्रभु, आप गॉर्जियस, टैलेंटेड और हॉट हैं'.

बता दें, सामंथा ने इस सभी पोस्ट को अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया है और सभी का धन्यवाद भी किया है.

ये भी पढे़ं : बर्थडे स्पेशल : 'ऊं अंटावा' फेम एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु की दिलकश तस्वीरें

Last Updated : Apr 28, 2022, 1:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.