ETV Bharat / entertainment

Sai Pallavi: रामायण में सीता की सादगी को पर्दे पर उतारेगी साई पल्लवी, राम बनेंगे रणबीर, केजीएफ स्टार यश भी होंगे फिल्म का हिस्सा

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 4, 2023, 9:51 AM IST

Sai Pallavi as sita in Ramayana: साउथ एक्ट्रेस साई पल्लवी रणबीर कपूर स्टारर रामायण में सीता का रोल प्ले करेंगी. वहीं केजीएफ स्टार यश भी फिल्म का हिस्सा होंगे.

Sai Pallavi and ranbir kapoor
साई पल्लवी-रणबीर कपूर

मुंबई: रणबीर कपूर और साई पल्लवी 2024 की शुरुआत में रामायण की शूटिंग शुरु करेंगे. केजीएफ स्टार यश भी रणबीर कपूर और साई पल्लवी की रामायण में एक इंपॉर्टेंट रोल में हैं. पिछले कुछ वर्षों में रामायण फिल्म इंडस्ट्री की सबसे चर्चित विषयों में से एक बन गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 2020 में, निर्माता मधु मंटेना ने नितेश तिवारी के साथ भारतीय महाकाव्य, रामायण पर फिल्म कंफर्म की थी.

अब आखिरकार मेकर्स इस प्रोजेक्ट को फ्लोर पर लाने के लिए तैयार हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 'रामायण' 2024 में एक्टर रणबीर कपूर, साई पल्लवी और यश के साथ फ्लोर पर जाने के लिए तैयार है. नितेश तिवारी और उनकी टीम रामायण की दुनिया बनाने पर सक्रिय रूप से काम कर रही है और आखिरकार इसका प्लॉट तैयार हो गया है.

रिपोर्ट्स के अनुसार रामायण में जहां रणबीर कपूर भगवान राम का किरदार निभा रहे हैं, वहीं साई पल्लवी सीता मां के किरदार में नजर आएंगी. दूसरी ओर यश दस सिर वाले रावण की भूमिका निभाने के लिए बोर्ड पर आए हैं. एक्टर्स अपने कैरेक्टर्स को निभाने के लिए तैयार हैं. रणबीर और साई फरवरी 2024 के आसपास फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे. वहीं फिल्म में रावण का किरदार निभाने वाले यश जुलाई 2024 के आसपास अपने हिस्से की शूटिंग करेंगे.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.