ETV Bharat / entertainment

SS Rajamouli Taunted Karan Johar : आपने मुझे क्या दिया? जानें करण जौहर को ऐसा क्यों बोले एसएस राजामौली

author img

By

Published : Jan 17, 2023, 6:01 PM IST

Updated : Jan 17, 2023, 11:09 PM IST

सुपरहिट फिल्म आरआरआर के निर्देशक एसएस राजामौली ने बॉलीवुड फिल्म निर्माता और निर्देशक करण जौहर पर टोंट मारा है. इस दौरान उन्होंने बड़ी बात कही है, यहां पढ़ें.

Etv Bharat
Etv Bharat

मुंबई: साउथ की सुपरहिट फिल्म 'आरआरआर' बड़ी जीत के साथ दुनिया भर में छाई हुई है. गोल्डन ग्लोब्स अवॉर्ड हो या क्रिटिक्स च्वाइस अवॉर्ड हर जगह फिल्म ने शानदार परफॉरमेंस के दम पर अपना परचम लहराया है. इस बीच ब्लॉकब्लास्टर फिल्म के निर्देशक एसएस राजामौली, बॉलीवुड के फिल्म निर्माता और निर्देशक करण जौहर को लेकर बड़ी बात कही है.

बता दें कि ब्लॉकबस्टर फिल्म आरआरआर की सफलता के जश्न से जुड़े मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें करण जौहर राजामौली से पूछते नजर आ रहे हैं कि आपने 'आरआरआर' के हिंदी अधिकार मुझे क्यों नहीं दिए जबकि वे पहले तेलुगू फिल्म 'बाहुबली' फ्रेंचाइजी को प्रोड्यूस कर चुके हैं. इस पर राजामौली ने हल्के फुल्के अंदाज में जवाब देते हुए कहा कि आपने बाहुबली से करोड़ों कमाए, मगर मुझे क्या दिया.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

कार्यक्रम में करण जौहर, सलमान खान, आलिया भट्ट, राम चरण, जूनियर एनटीआर और श्रिया सरन ने भी शिरकत की थी. गौरतलब है कि फिल्म के नाटू नाटू सॉन्ग को गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड 2023 में बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग के लिए पुरस्कार मिला है. इस बड़ी जीत का जश्न पूरा देस मना रहा है. इस बीच करण जौहर और एसएस राजामौली के बीच हुए मजेदार बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. आरआरआर कई अंतरराष्ट्रीय प्रतिष्ठित पुरस्कारों को अपने नाम कर लिया है.

यह भी पढ़ें: Kili Paul Bhojpuri Video: मोरे सैयां हो सुतला तनी...खेसारी लाल के गाने पर थिरके किली पॉल, मदमस्त फैन्स बोले- आग लगा दी भाई

Last Updated : Jan 17, 2023, 11:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.