ETV Bharat / entertainment

राम चरण-उपासना ने दिखाई लाडली क्लिन कारा की पहली झलक, जल्दी देखिए यहां

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 3, 2023, 6:36 PM IST

Updated : Nov 3, 2023, 6:54 PM IST

Ram charan Upasana Daughter Pic : साउथ सुपरस्टार राम चरण और उपासना ने बेटी की तस्वीर शेयर की है, जिसमें उसकी पहली झलक सामने आई है. यहां देखिए खूबसूरत तस्वीर.

Etv Bharat
Etv Bharat

हैदराबाद: साउथ एक्टर वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी के शादी की अनदेखी तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. इंडस्ट्री के कपल की शादी में फैमिली के साथ ही फिल्म इंडस्ट्री के तमाम सितारों ने शिरकत की और वरुण-लावण्या पर जमकर प्यार लुटाया. शादी में 'आरआरआर' एक्टर राम चरण और उनकी पत्नी उपासना भी लाडली क्लिन कारा के साथ पहुंचे और शादी से दोनों ने कई खूबसूरत तस्वीरों को शेयर किया. उपासना ने सोशल मीडिया पर एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की है, जिसमें बेबी क्लिन कारा का फेस हल्का सा दिखाई दे रहा है.

Ram charan Upasana
लाडली क्लिन कारा के साथ खेलते राम चरण-उपासना

बता दें कि उपासना ने इंस्टाग्राम की स्टोरी सेक्शन पर राम चरण और लाडली के साथ प्यारी सी तस्वीर शेयर की है, जिसमें लाडली की हल्की सी झलक दिख रही है. उपासना क्लिन कारा को गोद में ली हुई हैं और रामचरण प्यार से उसे खेलाते नजर आ रहे हैं. परफेक्ट फैमिली पिक्चर में राम चरण-उपासना के साथ क्लिन कारा की खूबसूरत झलक सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है और फैंस इसे काफी पसंद कर रहे हैं. हल्की झलक के बाद अब लाडली को पूरा देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं.

आगे बता दें कि राम चरण और पत्नी उपासना के घर में 20 जून, 2023 को किलकारी गूंजी और उनकी पहली संतान क्लिन कारा ने जन्म लिया. उपासना सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और अपनी लाडली के साथ ही फैमिली की भी खूबसूरत झलक फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. हाल ही में उपासना और राम चरण ने बेटी के साथ बथुक्कमा फेस्टिवल पहली बार सेलिब्रेट कीं और उसकी झलक फैंस के साथ शेयर की.

यह भी पढ़ें: वरुण तेज-लावण्या त्रिपाठी की शादी की Unseen तस्वीरें-वीडियो, पत्नी संग दिखे राम चरण, तो वर-वधू का दिखा नटखट अंदाज
Last Updated : Nov 3, 2023, 6:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.