ETV Bharat / entertainment

RRR स्टार राम चरण ने 'चंद्रयान 3' की सक्सेस पर ISRO को दी बधाई, फैंस ने एक्टर से कर दी ये Demand

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 24, 2023, 11:35 AM IST

ऑस्कर विनिंग फिल्म RRR स्टार राम चरण ने जब इसरो के चंद्रयान 3 के सफल अभियान की बधाई दी तो एक्टर के फैंस उनसे इस एक चीज की डिमांड कर रहे हैं.

RRR
राम चरण

हैदराबाद : ऑस्कर विनिंग फिल्म आरआरआर स्टार राम चरण ने देर से ही सही पर इसरो के मिशन मून अभियान चंद्रयान 3 की सफल लैंडिंग पर इसरो और देशवासियों संग अपने फैंस को बधाई दी है. वहीं, बीते ऐतिहासिक कल 23 अगस्त को मोहनला, चिरंजीवी, अल्लू अर्जुन और रॉकिंग स्टार यश समेत तमाम साउथ सितारों ने देश की इस कामयाबी पर खूब बधाईयां दी थी. अब राम चरम ने 24 अगस्त को चंद्रयान 3 के सफल पर फैंस संग खुशा जाहिर की है. वहीं, एक्टर का बधाई पोस्ट देख फैंस उनसे जोरदार मांग कर दी है.

  • Mission Accomplished! 🇮🇳Chandrayaan's touchdown on the moon is a remarkable achievement for India's space program. Congratulations to ISRO for their exceptional work and for taking us closer to the cosmos! #ISRO #Chandrayaan3 #JaiHind pic.twitter.com/EqTwPMq6SQ

    — Ram Charan (@AlwaysRamCharan) August 24, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

राम चरण का बधाई पोस्ट

राम चरण ने अपने X अकाउंट पर एक पोस्ट में देश की आन-बान-शान तिरंगे झंडे को शेयर कर लिखा है, मिशन पूरा हुआ, चंद्रयान 3 ने चांद पर कदम रखा और भारत के अंतरिक्ष प्रोग्राम के हाथ दुनिया की सबसे बड़ी सफलता हाथ लगी, इसरो को उनके इस आशावादी काम और दुनिया का ध्यान हमारी करने के लिए बधाईयां.

फैंस ने एक्टर से कर दी ये डिमांड

अब जब, राम चरण के फैंस ने उनका X पोस्ट देखा तो, पहले तो उन्होंने एक्टर को भी बधाई दी और फिर उन्होंने एक्टर से पूछ लिया कि आपकी अपकमिंग फिल्म Game Changer कब आ रही है. एक फैन ने लिखा है, गेम चेंजर के बारे में भी तो कुछ अपडेट दो. एक फैन ने लिखा है, गुड मॉर्निंग अन्ना, गेम चेंजर का इंतजार कर रहा हूं'.

राम चरण की एक्शन फिल्म गेम चेंजर के बारे में बता दें कि इस फिल्म को साउथ के दिग्गज डायरेक्टर शंकर ने बनाया है और इस फिल्म में राम चरण के अपोजिट बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी नजर आएंगी. इस फिल्म से अभी तक सिर्फ राम चरण का फर्स्ट लुक सामने आया है, लेकिन फिल्म कब रिलीज होगी इस पर कोई जानकारी नहीं दी गई है.

ये भी पढ़ें : '#ArrestPrakashRaj' : 'चंद्रयान 3' के सफल होने पर सोशल मीडिया पर लगे नारे, 'प्रकाश राज को गिरफ्तार करो'
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.