ETV Bharat / entertainment

WATCH : राखी सावंत ने सरेआम लगाए सलमान खान जिंदाबाद के नारे, भड़क उठे एल्विश यादव के फैंस, बोले- पावर दिखा दो

author img

By

Published : Aug 5, 2023, 5:16 PM IST

WATCH : जब एक बार फिर सलमान खान पर आंच आई तो, राखी सावंत का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और 'कंट्रोवर्शियल क्वीन' ने 'भाईजान' को इस बात के लिए सपोर्ट करने के चलते सरेआम सलमान खान जिंदाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए. देखें वीडियो.

Rakhi Sawant
राखी सावंत

हैदराबाद : 'मोस्ट कंट्रोवर्शियल क्वीन' राखी सावंत अपने आप में एक चलता-फिरता एंटरटेनमेंट हैं. कई लोग राखी सावंत की बातों को सीरियसली भले ही ना लेते हो, लेकिन राखी जो बोलती हैं बेबाक होकर बोलती हैं. अब एक बार फिर राखी सावंत पैपराजी के कैमरों में कैद हुई है. इस बार राखी सावंत का गुस्सा सातवें आसमान पर है. दरअसल, जब राखी को पता चला कि बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स गिर रहे हैं तो इस पर राखी सावंत आगबबूला हो गई हैं और देखिए गुस्से में क्या-क्या कर गईं.

आखिर क्यों आया राखी को गुस्सा?

बता दें, सलमान खान इन दिनों अपने मोस्ट पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 2 को लेकर चर्चा में हैं. आज 5 अगस्त को सलमान शो में वीकेंड का वार एपिसोड में नजर आएंगे, लेकिन बीते वीकेंड का वार एपिसोड में घर में कुछ ऐसा हुआ, जिससे रातों-रात सलमान खान के सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स कम होने लगे. दरअसल, सलमान खान ने लोगों के चहेते एल्विश यादव को फॉलोअर्स के दम पर घर में ऐंठ दिखाने के चलते लताड़ लगाई थी. सलमान की कड़वी-कड़वी बातें सुन एल्विश फफक-फफक के रोने लगे थे. वहीं, एल्विश के फैंस इस पूरे वाकया को देख आगबबूला हो गए और बिग बॉस का सेट तक जलाने और इसे तोड़ने फोड़ने की धमकी तक देने लगे.

अब जब राखी को इसके बारे में पूछा गया को तो राखी ने कहा कि एल्विश यादव जो कि एक आम आदमी हैं, उनके इतने फैंस हैं, यह अच्छी बात है, लेकिन सलमान खान के फॉलोअर्स कम हो रहे हैं...इस पर वह गुस्सा करने लगी और फिर कहने लगी सलमान खान जिंदाबाद..जब तक सूरज चां रहेगा..तब आपका और आपके फॉलोअर्स का नाम रहेगा'.

एल्विश यादव के फैंस भड़के

वहीं, अब राखी सावंत के इस वीडियो पर सिस्टम नाम से मशहूर एल्विश यादव के फैंस भड़क उठे हैं और राखी सावंत को अनाप शनाप बोल रहे हैं. एल्विश के एक फैन ने लिखा है, इस एल्विश भाई की पावर दिखा दो'. एक ने लिखा है, अपने सलमान खान को लॉरेंस और गोल्डी से तो बचा लो पहले.

ये भी पढे़ं : Bigg Boss OTT 2: सलमान खान को भारी पड़ा एल्विश यादव को डांटना, ट्विटर पर 'सिस्टम' के फैंस का मचा शोर, इस हसीना की हुई शो से छुट्टी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.