ETV Bharat / entertainment

Jr NTR-Priyanka Chopra: RRR स्टार जूनियर एनटीआर संग बनेगी प्रियंका चोपड़ा की जोड़ी, KGF फेम डायरेक्टर बनाएंगे फिल्म

author img

By

Published : Jun 7, 2023, 11:52 AM IST

Updated : Jun 7, 2023, 12:10 PM IST

Jr NTR-Priyanka Chopra: मेगा-ब्लॉकबस्टर फिल्म KGF बनाने वाले डायरेक्टर प्रशांत नील अब जूनियर एनटीआर और प्रियंका चोपड़ा को लेकर फिल्म बनाने जा रहे हैं. पढ़ें खबर..

Jr NTR-Priyanka Chopra
जूनियर एनटीआर संग प्रियंका चोपड़ा

हैदराबाद : साउथ फिल्म इंडस्ट्री में एक बार फिर बड़ी फिल्म से बडे़ धमाके की गुपचुप तैयारी हो रही है. साउथ सिनेमा से जुड़ी यह खबर आपके रोंगटे खड़े करने के लिए काफी है. बॉलीवुड की 'देसी गर्ल' व ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा और साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार और ऑस्कर विनिंग फिल्म 'आरआरआर' स्टार जूनियर एनटीआर की जोड़ी की फिल्म बनने जा रही है. इस फिल्म को कोई और नहीं बल्कि 'केजीएफ' जैसी मेगा-ब्लॉकबस्टर फिल्म बनाने वाले डायरेक्टर प्रशांत नील डायरेक्ट करने जा रहे हैं. फिलहाल जूनियर एनटीआर अपनी अगली फिल्म NTR30 और प्रियंका चोपड़ा अपने अपकमिंग हॉलीवुड प्रोजेक्टर हेड्स ऑफ स्टेट में बिजी हैं.

दीपिका पादुकोण- मृणाल ठाकुर हुईं आउट?

मीडिया की मानें तो इस एक्शन पैक्ड फिल्म के लिए पहले दीपिका पादुकोण और मृणाल ठाकुर का नाम सामने आया था, लेकिन फाइनली प्रियंका चोपड़ा के नाम पर मुहर लगी. अगर यह फिल्म आती है तो इंडियन सिनेमा के इतिहास में यह पहली बार होगा जब बॉलीवुड की ग्लोबल स्टार हसीना और साउथ सिनेमा के इंटरनेशनल स्टार जूनियर एनटीआर एक साथ नजर आएंगे.

फिल्म केजीएफ (दोनों भाग) जैसी दमदार फिल्म बनाने वाले डायरेक्टर प्रशांत नील इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म सालार की तैयारियों में लगे हुए हैं. इस फिल्म में वह बाहुबली स्टार प्रभास को पेश कर रहे हैं. प्रशांत ने साल 2014 में अपना फिल्मी करियर शुरू किया है और फिल्म केजीएफ से दुनियाभर में छा गये.

इधर, जूनियर एनटीआर अपनी अपकमिंग फिल्म 'देवरा' की शूटिंग कर रहे हैं. इस फिल्म से बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर टॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं. वहीं, प्रियंका चोपड़ा की बात करें तो हाल ही के दिनों में एक्ट्रेस के दो विदेशी प्रोजेक्ट (सिटाडेल और लव अगेन) रिलीज हुए हैं. अब एक्ट्रेस मशहूर रेसलर जॉन सिना संग फिल्म हेड्स ऑफ स्टेट की शूटिंग कर रही हैं.

ये भी पढे़ं : Jr NTR : समर वेकेशन पर निकले जूनियर एनटीआर की जिम से फोटो वायरल, 'देवरा' के लिए बना रहे दमदार बॉडी
Last Updated :Jun 7, 2023, 12:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.