ETV Bharat / entertainment

प्रियंका चोपड़ा ने पति निक जोनस संग इस स्पोर्ट्स वियर ब्रांड से मिलाया हाथ, कपल ने कराया शानदार फोटोशूट

author img

By

Published : Jul 14, 2022, 10:08 AM IST

Updated : Jul 14, 2022, 10:13 AM IST

प्रियंका चोपड़ा ने इस ब्रांड संग नई साझेदारी शुरु की है और इसके बारे में कई बातें भी बताई हैं. साथ ही प्रियंका चोपड़ा ने अपने चाहनेवालों के नाम एक खास संदेश भी छोड़ा है.

प्रियंका चोपड़ा
प्रियंका चोपड़ा

हैदराबाद : ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस शादी के बाद से ही अपने-अपने काम में बिजी हैं. दोनों काम से कभी कप्रोमाइज नहीं करते हैं, चाहे कितने ही दिन दूर क्यों ना रहना पड़े. अब प्रियंका और निक ने अपनी तरक्की में एक कदम और आगे बढ़ाया है. कपल ने एक स्पोर्ट्स वियर ब्रांड संग हाथ मिलाया है. साथ ही इस ब्रांड के लिए प्रियंका और निक ने उन्हीं के एक्टिव वियर में फोटोशूट भी कराया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. बता दें, यह पहली बार है जब प्रियंका ने क्लोदिंग से जुड़े किसी ब्रांड में बतौर निवेशक एंट्री की है.

प्रियंका चोपड़ा
प्रियंका चोपड़ा

प्रियंका चोपड़ा ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए यह जानकारी दी है कि उन्होंने परफेक्ट मूमेंट नाम के एक स्पोर्ट्स वियर में पति निक जोनस के साथ मिलकर इन्वेस्ट किया है. इसमें वह अपने पति निक जोनस संग साझेदार बनी हैं. इस पोस्ट को शेयर कर प्रियंका चोपड़ा ने लिखा है, 'यह दिन हमारे लिए खास है, हमें परफेक्ट मूमेंट फैमिली ज्वॉइन कर गर्व महसूस हो रहा है, इसमें हमारी भूमिका बतौर रणनीतिकार निवेशक और सलाहकार की होगी'.

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस

कई सालों तक परफेक्ट मूमेंट स्पोर्ट्स वियर पहनने के बाद हम में से एक एविड स्नोबॉर्डर बना है और दूसरा एप्रेस स्की अफीकोनोडो, क्या अंदाजा लगा सकते हैं कौन? इस ब्रांड से हमें बेहद लगाव है, जब हमें कंपनी के अच्छाई के बारे में पता चला तो हमें वाकई में इससे जुड़ना का मन हुआ, व्यक्तिगत तौर पर यादें इकट्ठी करना और खास पल बनाना, हमारी जिंदगी के हर दिन में हम इससे लेकर जुनूनी हैं और अब हम बतौर इन्वेस्टर इससे जुड़कर खुश हैं'.

तो, अगर आपको घूमना, रंग और एंडवेंचर और ग्रेट आउटडूर पसंद हैं, तो यह ब्रांड आपको अलग अनुभव देगा, (अगर आपके पास नहीं है तो), इसलिए हमारे साथ जुड़े रहें'.

ये भी पढे़ं : बॉलीवुड की ये 9 एक्ट्रेस हैं 'Bold But Beautiful', तस्वीरों में देखें इनके दोनों अवतार

Last Updated : Jul 14, 2022, 10:13 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.