ETV Bharat / entertainment

Golden Globes 2023: RRR टीम को PM मोदी ने दी बधाई, कहा- इस सम्मान से हर भारतीय गौरवान्वित

author img

By

Published : Jan 11, 2023, 1:29 PM IST

Updated : Jan 11, 2023, 3:11 PM IST

फिल्म RRR के गाने Naatu Naatu ( नाटू-नाटू ) को गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड (Golden Globes 2023) से मिला है. इसके लिए फिल्म के निर्देशक एसएस राजामौली (SS Rajamouli Golden Globes) समेत अन्य लोगों ने टीम को बधाई दी है. वहीं इस सम्मान के लिए PM Narendra Modi (पीएम नरेंद्र मोदी) ने RRR की टीम को बधाई दी है.

PM Modi congratulated the RRR team (Design photo- social media)
पीएम मोदी ने आरआरआर टीम को दी बधाई (डिजाइन फोटो- सोशल मीडिया)

मुंबई: फिल्म आरआरआर (RRR) ने आज (11 जनवरी, बुधवार को) एक नया इतिहास रचा है. इस फिल्म के गाने Naatu Naatu ( नाटू-नाटू ) को बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग के लिए गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड (Golden Globes 2023) मिला है. यह अवॉर्ड MM keeravani (एमएम कीरवानी) को दिया गया है. इस खास उपलब्धि के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने RRR के संगीत निर्देशक एमएम कीरावनी (MM Keeravani Golden Globes), निर्देशक SS Rajamouli , अभिनेता Ram charan ( राम चरण ) , जूनियर NTR समेत पूरी टीम को बधाई दी है. PM Narendra Modi ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा है, 'एक खास उपल्बधि के लिए एमएम कीरावनी, काल भैरव, चंद्रबोस, राहुल सिप्लिगुंज को बधाई देता हूं. मैं एसएस राजामौली, Ramcharan और RRR मूवी की पूरी टीम को भी बधाई देता हूं. इस प्रतिष्ठित सम्मान ने हर भारतीय को बहुत गौरवान्वित किया है.'

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

फिल्म RRR के लीड एक्टर जूनियर एनटीआर (Jr NTR RRR Movie) ने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड के लिए MM keeravani सर को बधाई. मैंने अपने पूरे करियर में कई गानों पर डांस किया है, लेकिन 'Naatu Naatu' गाना हमेशा मेरे दिल के करीब रहेगा.' वहीं फिल्म के निर्देशक एसएस राजामौली (SS Rajamouli Golden Globes) ने भी अपने फैंस को धन्यवाद कहा है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, 'मैं दुनिया भर के फैंस को धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने फिल्म रिलीज होने के बाद इसे लोकप्रिय बनाया.'

नाटू-नाटू को MM keeravani ने किया है कंपोज
फिल्म RRR के गाने 'Naatu Naatu' को एमएम कीरावनी ने कंपोज किया है. काल भैरव और राहुल सिप्लिगुंज ने मिलकर इस गाने को गाया है. वहीं, इस गाने को तेलुगु के मशहूर गीतकार चंद्रबोस ने लिखा है. इस गाने को यूक्रेन के मरिंस्की पैलेस (यूक्रेन का प्रेसिडेंशियल पैलेस) में शूट किया गया था. यह शूट रूस-यूक्रेन युद्ध शुरू होने से पहले हुआ था. इस गाने का हिंदी वर्जन में 'नाचो नाचो' के नाम से रिलीज किया गया है. जबकि मलयालम में 'करिनथोल' और कन्नड़ में 'हल्ली नाटू' के नाम से रिलीज हुआ है.

  • SPEECHLESS🙏🏻
    Music truly knows no boundaries.

    Congratulations & thank you PEDDANNA for giving me #NaatuNaatu. This one is special.:)

    I thank each & every fan across the globe for shaking their leg & making it popular ever since the release🤗#GoldenGlobespic.twitter.com/cMnnzYEjrV

    — rajamouli ss (@ssrajamouli) January 11, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यह भी पढ़ें: फिल्म RRR के 'नाटू नाटू' गाने को मिला गोल्डन ग्लोब अवार्ड

Last Updated :Jan 11, 2023, 3:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.