ETV Bharat / entertainment

Ragneeti : परिणीति चोपड़ा ने मंगेतर राघव चड्ढा संग लंदन में देखा भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया WTC फाइनल मैच, तस्वीरें वायरल

author img

By

Published : Jun 10, 2023, 9:19 AM IST

Updated : Jun 10, 2023, 4:49 PM IST

Ragneeti : आईपीएल 16 का लुत्फ उठाने के बाद परिणीती चोपड़ा ने मंगेतर राघव चड्ढा संग लंदन के ओवल स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हो रही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का भी स्टेडियम में जाकर लुत्फ उठाया. तस्वीरें वायरल .

Ragneeti
परिणीति चोपड़ा ने मंगेतर राघव चड्ढा

मुंबई : परिणीति चोपड़ा बहुत जल्द शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. परिणीति आम आदमी पार्टी के खास नेता राघव चड्ढा संग इस साल सात फेरे ले लेंगी. इससे पहले परिणीति होने वाले सईयां राघव संग बार-बार क्वालिटी बिताती नजर आ रही हैं. इन दिनों कपल लंदन में अपनी शादी की शॉपिंग करने पहुंचा है. वहीं, परिणीति और राघव ने लंदन के ओवल स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हो रही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच का भी स्टेडियम में जाकर लुत्फ उठाया. परिणीति और राघव खेल के तीसरे दिन स्टेडियम पहुंचे थे. इधर, सोशल मीडिया पर परिणीति और राघव की तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं.

ओवल के स्टेडियम से सामने आई परिणीति और राघव की तस्वीर में कपल काफी डैशिंग लुक में दिख रहा है. परिणीति ने व्हाइट रंग की ड्रेस पर ऑलिव रंग का ब्लैजर डाला हुआ है. वहीं, राघव ने अपने फॉर्मल नेता लुक में दिख रहे हैं. राघव ने काली पैंट पर लाइट ब्लू शर्ट और उसपर ब्लू स्वेटर पहना है. वहीं, कपल ने आंखों पर सन ग्लासेस भी चढ़ाया हुआ है.

इस तस्वीर में परिणीति और राघव का लुक देखते ही बन रहा है. बता दें, इससे पहले राघव और परिणीति को लंदन में शादी की शॉपिंग करते स्पॉट किया गया था. यहां एक फैन ने राघव और परिणीति संग सेल्फी मोड में वीडिय कैप्टचर कर सोशल मीडिया पर शेयर किया था, जिससे खुलासा हुआ था कि राघव और परिणीति लंदन में हैं.

कहां होगी राघव और परिणीति की शादी?

बता दें, बीते दिन इस बात से भी पर्दा हट गया कि वह राघव और परिणीति राजस्थान के किस शहर और महल में शादी करने वाले हैं. राघव और परिणीति उदयपुर के लग्जरी महलद द ओबरॉय उदयविलास में सात फेरे लेंगे.

ये भी पढे़ं : Ragneeti Wedding: उदयपुर के इस आलीशान महल में होगी परिणीति चोपड़ा-राघव चड्ढा की शादी, देखें Inside तस्वीरें
Last Updated : Jun 10, 2023, 4:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.