ETV Bharat / entertainment

karan deol: हनीमून के लिए इस खास जगह पर गए हैं न्यूली वेड कपल करण और द्रिशा, तस्वीरें आईं सामने

author img

By

Published : Jun 25, 2023, 2:43 PM IST

हाल ही में बॉलीवुड एक्टर सनी देओल के लाड़ले करण देओल ने अपनी लेडी लव के साथ शादी रचाई है. और अब यह कपल अपने हनीमून के लिए मनाली की वादियों में गया हुआ है. जहां से उन्होंने खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं.

karan deol drisha acharya
करण देओल और द्रिशा मनाली की वादियों में मना रहे हैं हनीमून

मुंबई: करण देओल और द्रिशा आचार्य पहाड़ों पर अपने हनीमून के लिए गए हुए हैं जहां से कुछ तस्वीरें करण ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की हैं. करण ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर बर्फ से ढके पहाड़ों और झरनों की की तस्वीरों के साथ ही उन्होंने दिशा के साथ झरने के बैकग्राउंड में पोज देते हुए एक खूबसूरत तस्वीर भी शेयर की है.

karan deol drisha acharya
मनाली की खूबसूरत वादियों से करण ने शेयर की फोटोज

दोनों एक साथ बहुत खुश लग रहे हैं यह उनके चेहरे पर झलक रही खुशी से साफ पता चल रहा है. करण देओल 18 जून को अपने परिवार के सदस्यों और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में मुंबई के ताज लैंड्स एंड में बिमल रॉय की परपोती द्रिशा आचार्य के साथ शादी के बंधन में बंधे हैं. वहीं अब ये न्यूली वेड कपल अपने खास पलों को साथ बिताने के लिए पहाड़ों की सैर पर चला गया है. सनी देओल के बेटे करण की शादी के रिसेप्शन में सलमान खान से लेकर रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, आमिर खान और अनुपम खेर जैसे बॉलीवुड सितारों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई.

धर्मेंद्र की दूसरी पत्नी हेमा मालिनी और उनकी दोनों बेटियां ईशा देओल और अहाना देओल शादी में शामिल नहीं हुई. हालांकि ईशा ने सोशल मीडिया पर करण और दिशा को शुभकामनाएं दी. शुक्रवार को करण ने अपने शादी के रिसेप्शन से द्रिशा के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की. जिसमें द्रिशा को एक खूबसूरत फ्लोर-लेंथ शिमरी गाउन पहने देखा गया. वहीं करण ने अपने रिसेप्शन के लिए ब्लैक सूट को चुना. करण और द्रिशा काफी समय से रिलेशनशिप में हैं. द्रिशा एक फैशन डिजाइनर हैं, उन्होंने 2019 में सनी देओल के निर्देशन में बनी फिल्म 'पल पल दिल के पास' से बॉलीवुड में डेब्यू किया.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.