ETV Bharat / entertainment

NC23 : इस फिल्म में दिखेगी नागा चैतन्य और साई पल्लवी की जोड़ी

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 20, 2023, 4:16 PM IST

NC23 : साउथ फिल्म इंडस्ट्री के स्टार नागा चैतन्य और साई पल्लवी एक बार फिर बड़े पर्दे पर एक साथ स्क्रीन स्पेस साझा करते दिखेंगे. चंदू मोंडेती एक नए प्रोजेक्ट पर काम करने जा रहे है, जिसके लिए दोनों कास्ट को साइन किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

हैदराबाद: साउथ स्टार नागा चैतन्य और खूबसूरत एक्ट्रेस साई पल्लवी एक बार फिर दर्शकों को एंटरटेन करने की तैयारी में है. दोनों स्टार को आखिरी बार लव स्टोरी (2021) में रोमांस करते देखा गया था. वहीं, अब दोनों एक बार फिर बड़े पर्दे पर अपने फैंस और दर्शकों का मनोरंजन करते दिखेंगे हैं. साउथ डायरेक्टर चंदू मोंडेती ने बुधवार को अपनी आगामी फिल्म 'एनसी23' की घोषणा की है. साथ ही उन्होंने अपने फिल्म के लीड एक्टर और एक्ट्रेस का खुलासा भी किया है.

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने बुधवार को एक पोस्ट साझा किया है, जिसमें उन्होंने साई पल्लवी और नागा चैतन्य की आने वाली फिल्म के बारे में जानकारी दी है. तरण आदर्श के पोस्ट के अनुसार, साई पल्लवी, नागा चैतन्य और अल्लू अरविंद चंदू मोंडती की निर्देशित आगामी फिल्म 'एनसी23' में एक साथ स्क्रीन स्पेस साझा करते दिखेंगे. इस फिल्म को प्रोड्यूस बन्नी वास करेंगे. ट्रेड एनालिस्ट ने ये भी बताया कि फिल्म पर काम जल्द शुरू होगा.

फिल्म की घोषणा होने के बाद साई पल्लवी ने ऑफिशियल एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर एक ट्वीट किया है और फिल्म में कास्ट करने के लिए फिल्म मेकर्स को धन्यवाद कहा है. साउथ एक्ट्रेस ने लिखा है, 'इस प्यारी टीम का हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं. वार्म वेलकम के लिए गीता आर्ट्स बन्नी वास, चंदू मोंडेती, चैतन्य का थैंक्यू. मुझे खुशी है कि हम एक साथ एक और स्पेशल फिल्म करेंगे. मेरे प्यारे तेलुगू दर्शकों मैंने आपको बहुत मिस किया. अब एनसी23 के माध्यम से आपसे मिलकर मुझे बहुत खुशी हो रही है.

यह भी पढ़ें:

Samantha Ruth Prabhu: 'बॉयज हॉस्टल' की स्क्रीनिंग के बीच चला Ex-Wife की फिल्म 'कुशी' का ट्रेलर, गुस्से में थिएटर से बाहर निकले नागा चैतन्य

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.