ETV Bharat / entertainment

खुद पर बायोपिक नहीं चाहते हैं मिथुन चक्रवर्ती, बोलें- मेरी कहानी तोड़ देगी

author img

By

Published : Nov 12, 2022, 7:32 PM IST

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर मिथुन चक्रवर्ती ने अपने बायोपिक बनने को लेकर बड़ी बात कही है. इस दौरान उन्होंने यहां तक कहा है कि मेरी कहानी लोगों को हतोत्साहित कर देगी.

Mithun Chakraborty biopic
मिथुन चक्रवर्ती बायोपिक

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती अपने जीवन पर बायोपिक नहीं चाहते हैं. इसके पीछे उन्होंने बड़ी वजह बताई है. इस दौरान उन्होंने यह भी खुलासा किया है कि वह जीवन में बहुत कुछ कर चुके है और नहीं चाहते कि किसी और को भी इसका सामना करना पड़े. उसी के बारे में विस्तार से बताते हुए, मिथुन ने बताया कि कैसे उनकी त्वचा के रंग के कारण उनका अपमान किया गया था. वर्तमान में दिग्गज एक्टर, एक्ट्रेस पद्मिनी कोल्हापुरे के साथ 'सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स' के सेलिब्रेटिंग डिस्को किंग्स के विशेष एपिसोड में नजर आने वाले हैं.

उन्होंने कहा, 'मैं कभी नहीं चाहता कि कोई भी मेरे जीवन से गुजरे, हर किसी ने संघर्ष देखा है और कठिन दिनों से संघर्ष किया है, लेकिन मुझे हमेशा मेरी त्वचा की रंग को लेकर अपमानित किया गया. मैंने ऐसे दिन देखे हैं जब मुझे खाली पेट सोना पड़ता था और मैं रोता था. अभिनेता ने यह भी उल्लेख किया कि ऐसे दिन थे जब उन्हें इस बारे में सोचना पड़ता था कि खाना और सोना कहां होगा.

उन्होंने आगे कहा, 'मैं बहुत दिनों तक फुटपाथ पर सोया हूं और यही एकमात्र कारण है कि मैं नहीं चाहता कि मेरी बायोपिक कभी बने. मेरी कहानी कभी किसी को प्रेरित नहीं करेगी, यह उन्हें (मानसिक रूप से) तोड़ देगी और लोग सपनों को हासिल करने में हतोत्साहित होंगे. मैं नहीं चाहता कि ऐसा हो. वहीं, सेट पर मिथुन की जिंदगी की कहानी ने सभी को बेहद इमोशनल कर दिया. उन्होंने सभी प्रतियोगियों से बात की और कहा कि वे जीवन में कभी हार न मानें और जीवन में अपने सपनों को प्राप्त करने के लिए कठिन प्रयास करें.

एक्टर ने आगे कहा कि 'मैंने इस इंडस्ट्री में खुद को साबित करने के लिए बहुत संघर्ष किया है, मैं महान नहीं हूं क्योंकि मैंने हिट फिल्में दी हैं, मैंने अपने जीवन के सभी दर्द और संघर्षों को पार कर लिया है. शो की बात करें तो जी टीवी का 'सा रे गा मा पा', का 9वां सीजन चल रहा है. इस सीजन में शंकर महादेवन, अनु मलिक और नीति मोहन सहित जजों का एक नया पैनल है और भारती सिंह होस्ट के रूप में दर्शकों का मनोरंजन करती हैं.

यह भी पढ़ें- साउथ एक्ट्रेस पूजा रामचंद्रन ने दी गुडन्यूज, पोस्ट शेयर कर बोलीं- स्पेशल होगा 2023

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.