ETV Bharat / entertainment

Sienna Weir : घुड़सवारी के दौरान बुरी तरह घायल हुईं मिस यूनिवर्स फाइनलिस्ट, अस्पताल में तोड़ा दम

author img

By

Published : May 6, 2023, 9:24 AM IST

Updated : May 6, 2023, 9:36 AM IST

Miss Universe Australia finalist Sienna Weir : मिस यूनिवर्स फाइनलिस्ट सियाना वीयर्ड की घुड़सवारी के दौरान घायल होने के बाद मौत हो गई है.

Sienna Weir
फाइनलिस्ट सियाना वीयर

मेलबर्न : मिस यूनिवर्स फाइनलिस्ट (ऑस्ट्रेलिया) सिएना वीयर को लेकर दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. इस सुंदरी की घुड़सवारी करते हुए मौत हो गई है. सिएना महज 23 साल की थी. ई न्यूज ने खबर की जानकारी साझा की है. रिपोर्ट के मुताबिक, घुड़सवारी करने के दौरान बुरी तरह घायल हुईं सिएना को अस्पताल में लाइफ सपोर्ट पर रखा गया था. ऑस्ट्रेलियाई आउटलेट के अनुसार, 2 अप्रैल को सुंदरी सिडनी के विंडसर पोल ग्राउंड्स में घुड़सवारी कर रही थी. हादसे के तुरंत बाद उन्हें वेस्टमीड अस्पताल ले जाया गया जहां, उन्हें हफ्तों तक लाइफ सपोर्ट पर रखा गया था और फिर बीती रात उन्होंने दम तोड़ दिया.

गौरतलब है कि ब्यूटी क्वीन ने सिडनी यूनिवर्सिटी से अग्रेंजी साहित्य और साइकोलॉजी में स्नातक किया था. एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि शो जंपिंग में का उनमें खास लगाव था. उन्होंने बताया था, 'मेरा परिवार भी नहीं जानता था कि मुझ में इस खेल के प्रति इतना जुनून कहां से आया, लेकिन मैं जब 3 साल की थी, तब से घुड़सवारी करने का शौक था और इसके बिना मैं अपनी लाइफ को कुछ नहीं समझती हूं'.

बीते सितंबर महीने में ब्यूटी क्वीन ने बताया था, मैंने ट्रेन से सिडनी के ग्रामीण इलाकों की हफ्ते में दो से तीन बार यात्रा भी की थी और वहां कई जगहों पर घूमी भी थी'. ब्यूटी क्वीन की मौत पर उनके चाहनेवाले और फैंस शोक जता रहे हैं.

वहीं, उनके फोटोग्राफर ने भी ब्यूटी क्वीन की मौत पर शोक जताए हुए सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है. वहीं, सुंदरी के घर में उनके जाने से मातम पसर गया है.

ये भी पढे़ं : Canadian actor St Von : कनाडाई एक्टर सेंट वॉन कोलुची की मौत की खबर फेक!, यह है पूरा माजरा

Last Updated : May 6, 2023, 9:36 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.