ETV Bharat / entertainment

Merry Christmas New Release Date: अब एक हफ्ते पहले रिलीज होगी कैटरीना कैफ-विजय सेतुपति की 'मैरी क्रिसमस', ये है नई डेट

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 3, 2023, 9:44 AM IST

Updated : Oct 3, 2023, 9:56 AM IST

Merry Christmas New Release Date: जानें अब कब रिलीज होगी कैटरीना कैफ और साउथ एक्टर विजय सेतुपति स्टारर फिल्म मैरी क्रिसमम.

Merry Christmas New Release Date
फिल्म मैरी क्रिसमम

हैदराबाद : बॉलीवुड की 'शीला' कैटरीना कैफ और साउथ सिनेमा स्टार विजय सेतुपथि स्टारर फिल्म मैरी क्रिसमस को लेकर बड़ा अपडेट आया है. फिल्म आगामी दिसंबर में रिलीज होने जा रही है. फिल्म बनकर तैयार है और आज 3 अक्टूबर को फिल्म की नई रिलीज डेट सामने आई है. फिल्म अपनी रिलीज से एक हफ्ते पहले रिलीज होने जा रही है. फिल्म अब कब रिलीज होगी इसकी नई डेट सामने आ गई है. इस फिल्म पर लंबे समय से काम चल रहा था. शादी के बाद यह तीसरी फिल्म होगी, जिसमें कैटरीना कैफ नजर आएंगी. पहली फोन भूत में दिख चुकी हैं और दूसरी टाइगर 3 और तीसरी फिल्म मैरी क्रिसमस है.

अब कब रिलीज होगी फिल्म ?

मैरी क्रिसमस पहले 15 दिसंबर को रिलीज होनी थी और अब फिल्म आगामी 8 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में पहुंच रही है. फिल्म का निर्देशन डायरेक्टर श्रीराम राघवन ने किया है. फिल्म हिंदी और तमिल दो भाषाओं में शूट की गई है. फिल्म के निर्माता रमेश तौरानी, जया तौरानी, संजय रौत्रे, और केवल गर्ग हैं. फिल्म का निर्माण टिप्स फिल्म्स और मैच बॉक्स पिक्चर्स के तहत हुआ है.

फिल्म के हिंदी वर्जन में संजय कपूर, विनय पाठक, प्रतिमा कन्नन और टीनू आनंद अहम रोल में होंगे. वहीं, तमिल में राधिका सरथकुमार, शानमुगरजा, कैविन जय बाबू और रादेश विलियम्स अहम रोल में होंगे. फिल्म से एक चाइल्ड एक्टर परी भी नजर आएंगी. इसके अलावा अश्विनी कलेस्कर और राधिका आप्टे कैमियो करते दिखेंगे.

बता दें, विजय सेतुपति को शाहरुख खान, नयनतारा, दीपिका पादुकोण और संजय दत्त स्टारर फिल्म जवान में विलेन के रोल में देखा जा रहा है.

ये भी पढ़ें : Katrina Kaif: फिल्म इंडस्ट्री में बॉलीवुड की 'शीला' कैटरीना कैफ के 20 साल पूरे, हसबैंड विक्की कौशल बोले- She is a fighter
Last Updated : Oct 3, 2023, 9:56 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.