ETV Bharat / entertainment

WATCH : 'पंचक' रिलीज से पहले फैमिली संग सिद्धिविनायक मंदिर पहुंची माधुरी दीक्षित, टेका मत्था

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 2, 2024, 6:57 PM IST

Madhuri Dixit With Family Visits Siddhivinayak temple : बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित अपनी अपकमिंग मूवी 'पंचक' की रिलीज से पहले सपरिवार मुंबई स्थित सिद्धिविनायक मंदिर पहुंची और बप्पा की दर पर मत्था चेका.

Madhuri Dixit With family
माधुरी दीक्षित Pic Credit- ANI

मुंबई: फिल्म इंडस्ट्री की खूबसूरत अदाकारा और 'धक-धक गर्ल' माधुरी दीक्षित अपनी अपकमिंग मराठी फिल्म 'पंचक' को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं और इसी कड़ी में वह लगातार फिल्म का प्रमोशन करने में लगी हुई हैं. इस बीच एक्ट्रेस सपरिवार मुंबई स्थित बप्पा के दर सिद्धिविनायक मंदिर पहुंची और पूजा-अर्चना किया. बप्पा का आशीर्वाद लेने के लिए वह पति डॉक्टर श्रीराम नेने और बेटों अरिन-रयान के साथ सिद्धिविनायक मंदिर पहुंची.

सपरिवार सिद्धिविनायक मंदिर पहुंची माधुरी दीक्षित
बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में माधुरी सपरिवार सिद्धिविनायक मंदिर में गणपति बप्पा का दर्शन-पूजन करती नजर आ रही हैं. वीडियो में माधुरी फ्लोरल अनारकली सूट पहने नजर आ रही हैं, जबकि इस अवसर के लिए श्रीराम नेने ने और उनके बच्चे भी लाल कुर्ता सेट पहने नजर आ रहे हैं. माधुरी दीक्षित की फिल्म 'पंचक' 5 जनवरी को रिलीज होने के लिए तैयार है.

  • #WATCH | Maharashtra: Actor Madhuri Dixit says "I came here to take blessings from Ganpati Bappa. My movie 'Panchak' is getting released. I urge people to watch the film. It is in Marathi but there are subtitles too..." pic.twitter.com/rGh45OJOHp

    — ANI (@ANI) January 2, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अंधविश्वास पर बेस्ड है 'पंचक'
पंचक का निर्माण आरएनएम मूविंग पिक्चर्स द्वारा हुआ है. डार्क कॉमेडी फिल्म 'पंचक' की शूटिंग कोंकण क्षेत्र में की गई है, जो कि अंधविश्वास पर बेस्ड है. 'पंचक' में आदिनाथ कोठारे, दिलीप प्रभावलकर, भारती आचरेकर, नंदिता पाटकर, तेजश्री प्रधान, आनंद इंगले, आशीष कुलकर्णी के साथ ही अन्य वर्सेटाइल एक्टर्स फिल्म का हिस्सा हैं. इस बीच वर्कफ्रंट की बात करें तो माधुरी पिछली बार आनंद तिवारी के निर्देशन में बनी 'माजा मां' में नजर आई थीं. सुमित बठेजा द्वारा लिखित फैमिली एंटरटेनर फिल्म का प्रीमियर ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर हुआ था.

यह भी पढ़ें: बीजेपी से 2024 का लोकसभा चुनाव लडे़ंगी एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित! मुंबई के निर्वाचन क्षेत्रों में लगे 'धक-धक' गर्ल के बैनर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.