ETV Bharat / entertainment

Madhuri Dixit Doppelganger Video: माधुरी नहीं ये हैं मधु, 'धक-धक गर्ल' की हमशक्ल के 5 में से एक वीडियो देख बोल पड़ेंगे OMG!

author img

By

Published : Jan 21, 2023, 4:15 PM IST

बॉलीवुड की बेहतरीन अदाकारा माधुरी दीक्षित की हमशक्ल का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. यहां 5 वीडियो में से एक भी देख आप अचरज में पड़ जाएंगे.

Madhuri Dixit Doppelganger Video
माधुरी दीक्षित हमशक्ल

मुंबई: कहते हैं कि इस दुनिया में हर किसी का कम से कम एक हमशक्ल जरुर होता है. बॉलीवुड एक्ट्रेस और धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित आज इस एज में भी डांस और एक्टिंग कर फैन्स को मदहोश कर देती हैं. ऐसे में उनकी हमशक्ल का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो देख आप हैरत में पड़ जाएंगे. लेटेस्ट शेयर्ड वीडियो में मधु एकदम माधुरी सी नजर आ रही हैं और देखकर आप कंफर्म करने के लिए 5-6 बार तो फिर से वीडियो देखेंगे.

बता दें कि इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर्ड लेटेस्ट वीडयो में वह रेड इंब्रायडरी साड़ी के साथ क्रीम कलर की साड़ी पहने नजर आ रही हैं. इस वीडियो में वह 'कह दो एक बार सजना...गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं. वीडियो में माधुरी की हमशक्ल मधु साड़ी में बेहद हसीन लग रही हैं. खास बात है कि फैस के साथ-साथ उनका फेस एक्सप्रेशन भी कमाल का लग रहा है, जिसमें उनके मजेदार अंदाज को माधुरी के फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं.

आगे बता दें कि हुबहू माधुरी सी दिखने वाली मधु , एक्ट्रेस की बहुत बड़ी फैन हैं. मधु सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और उनका इंस्टाग्राम अकाउंट माधुरी के गानों पर बने वीडियोज से भरा पड़ा है. इस बीच माधुरी के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह पिछली बार फिल्म 'मजा मा' में नजर आई थीं. फिल्म में उनके साथ गजराज राव, रित्विक भौमिक और बरखा सिंह भी अहम रोल में नजर आए थे. मजा मा को ओटीटी पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. माधुरी दीक्षित छोटे पर्दे पर भी रिएलिटी शोज का हिस्सा हैं.

यह भी पढ़ें: Star Kids Debut : रवीना टंडन की 17 साल की बेटी का बॉलीवुड डेब्यू, अजय देवगन के भतीजे संग बनी जोड़ी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.