ETV Bharat / entertainment

लोकसभा चुनाव 2024: चंडीगढ़ लोकसभा सीट से आमने-सामने हो सकती हैं कंगना रनौत और परिणीति चोपड़ा, जानिए समीकरण

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 1, 2023, 2:15 PM IST

Updated : Dec 1, 2023, 2:56 PM IST

Kangana Ranaut Parineeti Chopra candidate from Chandigarh Lok Sabha seat
चंडीगढ़ लोकसभा सीट से कंगना रनौत और परिणीति चोपड़ा को लड़ाने की तैयारी!

लोकसभा चुनाव 2024 से पहले चंडीगढ़ लोकसभा सीट को लेकर तमाम राजनीतिक दलों ने प्रत्याशी को लेकर माथापच्ची शुरू कर दी है. चर्चा है कि बीजेपी इस बार वर्तमान सांसद किरण खेर के बदले बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत को चुनावी मैदान में उतार सकती है. वहीं, दूसरी ओर आम आदमी पार्टी भी चंडीगढ़ लोकसभा सीट से राघव चड्ढा की पत्नी और बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा को चुनावी मैदान में उतारने की तैयारी में है. (Lok Sabha Election 2024)

चंडीगढ़: चंडीगढ़ लोकसभा सीट में इस बार बॉलीवुड का युद्ध देखने को मिल सकता है. यहां पर बीजेपी से बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत और आम आदमी पार्टी से परिणीति चोपड़ा मैदान में आमने-सामने उतर सकती हैं. माना जा रहा है कि लोगों की नाराजगी के चलते बीजेपी से वर्तमान सांसद किरण खेर की दावेदारी कमजोर होती दिख रही है.

चंडीगढ़ में बॉलीवुड युद्ध! बीजेपी पार्टी सूत्रों के अनुसार चंडीगढ़ से 2 बार सांसद रह चुकीं किरण खेर को इस बार बीजेपी चुनाव में अपने उम्मीदवार के तौर पर नहीं लाने के मूड में दिख रही है. राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि बीजेपी इस बार हिमाचल की रहने वाली और बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस कंगना रनौत को चंडीगढ़ लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में ला सकती है. वहीं, दूसरी ओर आम आदमी पार्टी बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा को भी चुनाव मैदान में उतार सकती है.

बीजेपी की महत्वपूर्ण बैठक: गुरुवार, 30 नवंबर की शाम चंडीगढ़ बीजेपी ने एक महत्वपूर्ण बैठक हुई थी. बीजेपी सूत्रों की मानें तो इस मीटिंग में आने वाले चुनावों को लेकर आगे की रणनीति क्या रहेगी, इस पर चर्चा की गई थी. इस मीटिंग में लोकसभा प्रत्याशी के नामों को लेकर भी चर्चा की गई. कंगना रनौत हिमाचल से आती हैं और चंडीगढ़ में करीब 70 हजार लोगों का हिमाचल से ताल्लुक है. इसलिए कंगना की दावेदारी मजबूत मानी जा रही है.

लोकसभा चुनावी की तैयारी में आम आदमी पार्टी: दूसरी ओर आम आदमी पार्टी भी चंडीगढ़ की लोकसभा सीट के लिए चुनावी मैदान में एक मजबूत उम्मीदवार को उतरना चाहती है. राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि आम आदमी पार्टी पंजाब के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा की पत्नी और बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा को चंडीगढ़ से उम्मीदवार के तौर पर उतार सकती है.

ये भी पढ़ें: संगठन के सहारे चुनाव! हरियाणा में 2024 में बेड़ा पार लगाने की तैयारियों में जुटे सियासी दल, जानिए किस पार्टी की कितनी है तैयारी?

ये भी पढ़ें: क्या हरियाणा में सरकारी नौकरी भर्ती और कर्मचारियों के हितों में लिए फैसलों से हैट्रिक लगा पाएगी BJP?

Last Updated :Dec 1, 2023, 2:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.