ETV Bharat / entertainment

WATCH : कॉफी विद करण 8: नीतू कपूर ने जीनत अमान को बताया मोस्ट स्टाइलिस्ट, बोलीं- जब मंदिर जाती हैं..

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 8, 2024, 11:16 AM IST

Updated : Jan 8, 2024, 11:26 AM IST

Koffee with karan 8 : अब नीतू और जीनत अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ का खुलासा करती नजर आएंगी. वहीं, प्रोमो की बात करें तो आइए जानतें हैं, करण के साथ यह दोनों दिग्गज एक्ट्रेस क्या धमाका करने जा रही हैं

KWK 8:
कॉफी विद करण 8

मुंबई : पॉपुलर फिल्ममेकर करण जौहर का फेमस टॉक शॉ कॉफी विद करण 8 के अगले एपिसोड का प्रोमो आज 8 जनवरी को जारी कर दिया गया है. शो के नए एपिसोड में हिंदी सिनेमा की दो दिग्गज एक्ट्रेस जीनत अमान और एनिमल एक्टर रणबीर कपूर की स्टार मां नीतू कपूर पहुंची हैं. करण जौहर ने सोशल मीडिया पर अपने लेटेस्ट एपिसोड का प्रोमो शेयर कर दिया है. वहीं, अब नीतू और जीनत अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ का खुलासा करती नजर आएंगी. वहीं, प्रोमो की बात करें तो आइए जानतें हैं, करण के साथ यह दोनों दिग्गज एक्ट्रेस क्या धमाका करने जा रही हैं.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

प्रोमो की शुरुआत, एक्ट्रेस नीतू कपूर की आवाज से शुरू होता है, जिसमें वह दिग्गज एक्ट्रेस जीनत अमान के लिए कहती हैं स्टाइलिश और सेक्सीनेस की दुकान, जीनत अमान. इसके बाद जीनत भी नीतू की तारीफ करती हैं. फिर करण जौहर कहत हैं , शो में आप दोनों का आना मेरी लिए भाग्य की बात है और मैं आप दोनों का शुक्रियादा करता हूं. इसके बाद करण जौर कहते हैं कि आपने कई फिल्में में साथ में काम किया है. फिर जीनत और नीतू अपनी फिल्में गिनाते हैं, जिसमें यादों की बारात, धर्मवीर, हीरालाल पन्नालाल.

इसके बाद करण अपना पहला सवाल करते हैं कि आप दोनों में सबसे वाइल्डेस्ट थिंग्स क्या है. इस पर जीनत ने कहा कि उन्हें पार्टी करना पसंद नहीं है.

इसके बाद नीतू कपूर कहती हैं, जब जीनत अमान मंदिर जाती हैं तो अपनी शर्ट के बटन लगा लेती हैं और भगवान से कहती हैं, हे भगवान मुझे माफ कर देना है, हमारे यहां मंदिर जाने का सिस्टम ही नहीं है.

इसके बाद करण जौहर दोनों एक्ट्रेस से उनके क्रश के बारे में पूछा तो, नीतू कपूर ने अपने चचिया ससुर शशि कपूर का नाम लिया. इसके बाद करण कहते हैं आपका अपने अंकल पर क्रश था.

बता दें, कॉफी विद करण सीजन 8 का 12वां एपिसोड आगामी 11 जनवरी को दोपहर 12 बजे डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगा.

ये भी पढे़ं : निसा की ट्रोलिंग से सलमान खान-अक्षय पर अजय देवगन ने की खुलकर बात, बोले- मुझे यह पसंद ...
Last Updated :Jan 8, 2024, 11:26 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.