ETV Bharat / entertainment

सनी लियोनी के खिलाफ धोखाधड़ी मामले में केरल हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, पढ़ें पूरी खबर

author img

By

Published : Nov 16, 2022, 3:35 PM IST

सनी लियोनी
सनी लियोनी

बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी के खिलाफ अनुबंध की शर्तों का कथित तौर पर उल्लंघन करने के मामले में दर्ज प्राथमिकी पर आगे की कार्यवाही पर बुधवार को केरल उच्च न्यायालय ने रोक लगा दी.

कोच्चि: केरल उच्च न्यायालय ने राज्य पुलिस की अपराध शाखा द्वारा बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी और दो अन्य के खिलाफ अनुबंध की शर्तों का कथित तौर पर उल्लंघन करने के मामले में दर्ज प्राथमिकी पर आगे की कार्यवाही पर बुधवार को रोक लगा दी है. न्यायमूर्ति जियाद रहमान ने अभिनेत्री की ओर से दायर याचिका पर गौर करते हुए यह निर्णय लिया है.

राज्य पुलिस की अपराध शाखा ने चार साल पहले कोझीकोड में मंच पर एक परफॉर्मेंस के लिए एक कंपनी के साथ अनुबंध की शर्तों का कथित तौर पर उल्लंघन करने को लेकर सनी लियोनी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. लियोनी ने केरल उच्च न्यायालय का रुख करते हुए अपने खिलाफ दर्ज प्राथमिकी को रद्द करने का अनुरोध किया था.

अभिनेत्री ने याचिका में अपने, अपने पति और उनके कर्मचारी के खिलाफ लगाए आरोपों को खारिज किया था और दावा किया था कि वे किसी भी अपराध में शामिल नहीं रहे. अपराध शाखा ने एर्नाकुलम जिले के शियास कुंजुमोहम्मद की शिकायत पर मामला दर्ज किया था. कुंजुमोहम्मद कार्यक्रम के संचालक थे.

सनी लियोनी का वर्कफ्रंट

बता दें, सनी लियोनी ने साल 2012 में फिल्म 'जिस्म 2' से बॉलीवुड में कदम रखा था. बीते 10 सालों में वह हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मराठी और बंगाली समेत 30 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकी हैं.

सनी को पिछली बार तेलुगू फिल्म 'गिन्ना' (2022) में देखा गया था. इसके अलावा सनी लियोनी आइटम नंबर भी करती हैं और सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. सनी की झोली में आठ अपकमिंग फिल्में शामिल हैं.

(इनपुट-भाषा)

ये भी पढे़ं : अमिताभ बच्चन का KBC 14 में खुलासा, जया में ये खास चीज देख रचाई थी शादी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.