ETV Bharat / entertainment

Watch : ईशा अंबानी के जुड़वां बच्चों की बर्थडे पार्टी में लगा सितारों का मेला, कूल अंदाज में पहुंचे शाहरुख खान समेत ये सेलेब्स

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 18, 2023, 9:22 PM IST

Updated : Nov 18, 2023, 10:00 PM IST

Isha Ambani Twinss Birthday Party : ईशा अंबानी के जुड़वां बच्चों की बर्थडे पार्टी में फिल्म इंडस्ट्री के तमाम सितारों ने शिरकत की. पार्टी में शाहरुख खान कैटरीना कैफ, अनन्या पांडे, कियारा आडवाणी के साथ ही तमाम सितारे कूल अंदाज में पहुंचे. यहां देखिए झलक.

Etv Bharat
Etv Bharat

मुंबई: मुकेश अंबानी-नीता अंबानी की लाडली ईशा अंबानी और दामाद आनंद पीरामल ने अपने जुड़वां बच्चों कृष्णा और आदिया के पहले बर्थडे पर एक ग्रैंड पार्टी रखी. पार्टी में फिल्म इंडस्ट्री के तमाम सितारों ने शिरकत की. पार्टी में सितारे कूल अंदाज में पहुंचे और अपनी चमकर से पार्टी की रौनक और भी बढ़ाते नजर आए. पार्टी में शामिल होने वाले सेलेब्स में शाहरुख खान, कैटरीना कैफ, अनन्या पांडे, कियारा आडवाणी, शनाया कपूर, आदित्य रॉय कपूर, करण जौहर, राशा थडानी के साथ हार्दिक पांड्या की फैमिली के साथ ही अन्य कई सितारे भी शामिल हैं.

बता दें कि ईशा अंबानी के बच्चों की बर्थडे पार्टी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. पार्टी नाना मुकेश अंबानी और नानी नीता अंबानी के साथ ही अन्य सितारे भी कूल आउटफिट में नजर आ रहे हैं. पार्टी में सितारों ने अपना जलवा बिखेरने में कोई भी कसर नहीं छोड़ा. रूमर्ड अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर भी पार्टी में पहुंचे. अनन्या पार्टी में पिच आउटफिट के साथ स्नीकर्स और व्हाइट स्लिंग बैग में जबकि आदित्य नीली शर्ट, सफेद पतलून और ब्राउन जूते में बेहद अट्रैक्टिव लगे. वहीं, ऑरेंज कलर की आउटफिट में 'टाइगर-3' एक्ट्रेस कैटरीना कैफ कमाल की लगीं.

पार्टी में कियारा आडवाणी हरे-नीले मिडी ड्रेस के साथ पोनीटेल और एक स्टाइलिश हैंडबैग के साथ खूबसूरत अंदाज में पहुंचीं. वहीं, करण जौहर अपने दोनों बच्चों यश और रूही के साथ पार्टी में शामिल हुए. पार्टी में क्रिकेटर हार्दिक पंड्या और क्रुणाल पंड्या भी फैमिली के साथ शामिल हुए. पार्टी में शनाया कपूर कम मेकअप के साथ मैक्सी ड्रेस में और रासा थडानी स्टाइलिश अंदाज मं पहुंची. इसके साथ ही पार्टी में अर्पिता खान शर्मा और मिजान जाफरी के साथ ही अन्य सितारों ने भी शिरकत की.

यह भी पढ़ें: RBI से मिली हरी झंडी, मुकेश अंबानी की बेटी ईशा बनेगी जियो फाइनेंशियल की डायरेक्टर
Last Updated : Nov 18, 2023, 10:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.