ETV Bharat / entertainment

Busan Film Festival में छाई हंसल मेहता की टीवी सीरीज 'स्कूप', करिश्मा तन्ना ने जीता बेस्ट लीड एक्ट्रेस का अवॉर्ड

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 8, 2023, 10:38 PM IST

Karishma Tanna at Busan Film Festival: 28 वें बुसान फिल्म फेस्टिवल में हंसल मेहता की 'स्कूप' का बोलबाला रहा, फिल्म ने इस इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में दो अवॉर्ड अपने नाम किए. स्कूप को बेस्ट एशियन टेलिविजन सीरीज का अवॉर्ड दिया गया और साथ ही फिल्म की एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना ने बेस्ट लीड एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीता.

Karishma Tanna
करिश्मा तन्ना

मुंबई: बॉलीवुड फिल्म मेकर हंसल मेहता की वेब सीरीज 'स्कूप' की चर्चा इन दिनों जोरों पर है, हाल ही में 28 वें बुसान फिल्म फेस्टिवल में सीरीज ने बेस्ट एशियन टीवी सीरीज का खिताब अपने नाम किया. इसके साथ फिल्म में लीड रोल प्ले करने वाली एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना को बेस्ट लीड एक्ट्रेस का अवॉर्ड दिया गया. जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.

करिश्मा ने शेयर की तस्वीरें
बुसान फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट लीड एक्ट्रेस का खिताब जीतने वाली करिश्मा तन्ना ने सोशल मीडिया पर बुसान की सड़कों पर अपने फोटोशूट की कुछ तस्वीरें शेयर की थी. जिसके बाद उन्होंने फिल्म फेस्टिवल के मंच से दोनों ट्रॉफी के साथ अपनी तस्वीरें पोस्ट की. फोटोज शेयर करते हुए करिश्मा ने कैप्शन लिखा,'और हम इन्हें अपने घर ला रहे हैं. हम ये शेयर करते हुए काफी खुश हैं कि हमारी सीरीज ने दो अवॉर्ड्स बुसान फिल्म फेस्टिवल में जीते हैं- बेस्ट एशियन टीवी सीरीज और बेस्ट लीड एक्ट्रेस'.

उन्होंने आगे कहा- 'हमारी सीरीज दोनों अवॉर्ड्स के लिए नॉमिनेट की गई थी और हमने दोनों अवॉर्ड्स जीत लिए, ये बहुत खुशी की बात है. इसके लिए हम सभी फैंस के आभारी है, इसके साथ ही मैं अपनी पूरी टीम को भी थैंक्यू बोलना चाहुंगी'. करिश्मा की पोस्ट पर उनके फैंस कमेंट सेक्शन में उन्हें बधाई दे रहे हैं और वहीं कई सेलेब्रिटीज भी करिश्मा को इसके लिए बधाई दे रहे हैं. राशि खन्ना ने लिखा,'बधाई हो करिश्मा'. सीरीज के डायरेक्टर हंसल मेहता ने लिखा,'प्राउड ऑफ यू करिश्मा'.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.