ETV Bharat / entertainment

करीना कपूर खान ने भाभी आलिया भट्ट की तारीफ के बांधे पुल, बोलीं- बीते 10 साल में...

author img

By

Published : Aug 10, 2022, 11:35 AM IST

Updated : Aug 10, 2022, 1:18 PM IST

करीना कपूर खान ने अपनी नई भाभी और सुपरहिट एक्ट्रेस आलिया भट्ट की तारीफ के पुल बांधे हैं.

Etv Bharatकरीना कपूर खान
Etv Bharatकरीना कपूर खान

हैदराबाद: आमिर खान और करीना कपूर खान स्टारर फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' आगामी 11 अगस्त को रक्षाबंधन के मौके पर रिलीज हो रही है. इस बाबत आमिर-करीना फिल्म की जमकर प्रमोशन कर रहे हैं. इस बीच करीना कपूर खान ने अपनी नई भाभी और सुपरहिट एक्ट्रेस आलिया भट्ट की तारीफ के पुल बांधे हैं.

मीडिया की मानें तो एक इंटरव्यू में आलिया भट्ट पर सवाल करने पर करीना कपूर ने कहा, 'मुझे लगता है कि वह एक शानदार अभिनेत्री हैं, बीते एक दशक में उन जैसी कोई एक्ट्रेस नहीं आईं, वह बहुत बहादुर हैं और वह इस चीज को अपने करियर में आगे भी जारी रखेंगी.

बता दें, करीना कपूर एक्टर रणबीर कपूर की बड़ी बहन हैं और शादी में भी करीना ने खूब ग्लैमर दिखाया था. रणबीर-आलिया की शादी इस साल 14 अप्रैल को हुई थी और शादी के बाद ढाई महीने बाद 27 जून को कपल ने प्रेग्नेंसी का एलान कर बॉलीवुड सेलेब्स और फैंस एक चौंका दिया था तो दूसरी तरफ वे इस गुडन्यूज से खुश भी हुए थे.

अब खबर है कि रणबीर-आलिया अपने बेबीमून पर हैं, जिसका खुलासा रणबीर कपूर संग अफेयर को लेकर चर्चा में रहीं सोनम कपूर ने किया था.

बता दें, करीना अब अपनी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' के लिए चर्चा में हैं, जो 11 अगस्त को रिलीज हो रही है. इस फिल्म में '3 इडियट्स' की आमिर-करीना की जोड़ी एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाल करने की फिराक में हैं. इस फिल्म का निर्देशन अद्वैत चंदन ने किया है, जो आमिर खान संग फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार डायरेक्ट कर चुके हैं.

यह फिल्म हॉलीवुड फिल्म 'फॉरेस्ट गम्प' का हिंदी रीमेक हैं. आमिर खान की इस फिल्म का सोशल मीडिया पर खूब बहिष्कार भी हुआ है, जिसपर आमिर खान भावुक हो गये हैं.

ये भी पढे़ं : मशहूर टीवी एक्टर धीरज धूपर बने पिता, पत्नी विन्नी अरोड़ा ने दिया बेटे को जन्म

Last Updated : Aug 10, 2022, 1:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.