ETV Bharat / entertainment

Jr. NTR: 'RRR' स्टार जूनियर एनटीआर ने फिर बढ़ाया भारत का गौरव, ऑस्कर एकेडमी की इस लिस्ट में जुड़ा साउथ सुपरस्टार का नाम

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 19, 2023, 7:05 PM IST

Jr. NTR Joins Actor's branch in the Academy List: साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर ने अपने नाम एक और अचीवमेंट हासिल किया है. जिसके बाद उनके फैंस उन्हें खूब बधाईयां दे रहे हैं. जानें ऑस्कर एकेडमी की किस लिस्ट में RRR स्टार को जोड़ा गया है.

Jr. NTR
जूनियर एनटीआर

मुंबई: 'आरआरआर' फिल्म ने कई अवॉर्ड्स अपने नाम किया है, 'नाटू-नाटू' के लिए बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग का ऑस्कर जीतने के साथ ही 6 कैटेगरी में नेशनल अवॉर्ड मिलने तक का सफर फिल्म के लिए धमाकेदार रहा. वहीं फिल्म में लीड रोल प्ले करने वाले जूनियर एनटीआर ने भी कई अचीवमेंट अपने नाम किए हाल ही में उन्हें ऑस्कर एकेडमी की एक्टर ब्रांच में भी शामिल किया गया है. जिसके बाद से उनके फैंस फूले नहीं समा रहे हैं, इस अचीवमेंट को पाने के बाद फैंस एनटीआर को खूब बधाई दे रहे हैं.

'द एकेडमी' ने किया शेयर की लिस्ट
'द एकेडमी' ने अपने ऑफिशियल पेज पर एक्टर्स ब्रांच में जुड़ने वाले कलाकारों की लिस्ट शेयर की और लिखा, 'एकेडमी ह्यु क्वान, मार्शा स्टेफनी ब्लेक, केरी कॉन्डन, एन.टी. रामा राव जूनियर, और रोजा सालाजार को एक्टर्स ब्रांच में शामिल करते हुए काफी रोमांचित फील कर रही है'. जूनियर एनटीआर को ऑस्कर एकेडमी की एक्टर्स ब्रांच में शामिल करने के बाद उनके फैंस कमेंट सेक्शन में उन्हें खूब बधाईयां दे रहे हैं. एक फैन ने लिखा,'आप भारत का गर्व हो अन्ना'. वहीं एक अन्य ने लिखा,'प्राउड ऑफ यू जूनियर एनटीआर सर'. एक यूजर ने लिखा,'आपको इस लिस्ट में देखकर काफी खुशी हो रही है सर'.

2022 में एसएस राजामौली द्वारा निर्देशित ब्लॉकबस्टर फिल्म 'आरआरआर' रिलीज होने के बाद जूनियर एनटीआर वर्ल्ड फेमस हो गए. फिल्म ने इस साल लॉस एंजिल्स में क्रिटिक्स चॉइस अवॉर्ड्स सहित कई नेशनल और इंटरनेशनल अवॉर्ड अपने नाम किए. वहीं 80वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में फिल्म के गाने 'नाटू-नाटू' ने बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग की कैटेगरी में अवॉर्ड जीता. इसने हॉलीवुड क्रिटिक्स एसोसिएशन अवार्ड्स में एक ऑस्कर सहित चार बड़े पुरस्कार भी जीते.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.