ETV Bharat / entertainment

'गली बॉय' को ऑस्कर भेजने पर भड़क उठे थे 'जवान' के विलेन विजय सेतुपति, बोले- हमारे साथ राजनीति हुई

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 8, 2024, 10:58 AM IST

Vijay Sethupathi : शाहरुख खान की फिल्म जवान में विलेन का रोल करने वाले एक्टर विजय सेतुपति उस वक्त खूब भड़के थे जब उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म को छोड़ रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म गली बॉय को ऑस्कर के लिए चुना था.

Jawan Villain Vijay Sethupathi
साउथ एक्टर विजय सेतुपति

हैदराबाद : साउथ एक्टर विजय सेतुपति की एक्टिंग का दबदबा पूरी फिल्म इंडस्ट्री पर है. एक्टर को पिछली बार शाहरुख खान की 1000 करोड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म जवान में बतौर विलेन देखा गया था. इसके बाद अब एक्टर बॉलीवुड की हाइएस्ट पेड एक्ट्रेस में से एक कैटरीना कैफ के साथ फिल्म मेरी क्रिसमस में नजर आएंगे. फिल्म आगामी 12 जनवरी को रिलीज होगी और इससे पहले फिल्म की पूरी टीम इसकी प्रमोशन में जुटी है. यहां, विजय सेतुपति ने अपनी फिल्म मेरी क्रिसमस के साथ-साथ अपनी कई प्रोफेशनल और पर्सनल बातों का खुलासा किया. साथ ही अपने मन की बड़ी पीड़ा भी बाहर निकाली. विजय ने यहां खुलासा किया था कि गली बॉय को ऑस्कर भेजने पर वह काफी निराश हुए थे.

Jawan Villain Vijay Sethupathi
मेरी क्रिसमस की टीम

बता दें, साल 2019 में विजय सेतुपति ने सुपर डिलक्स फिल्म में अपनी एक्टिंग से सभी को हिला दिया था. इस फिल्म में विजय ने शिल्पा नाम की एक ट्रांसपर्सन का किरदार निभाया था. विजय को उम्मीद की फिल्म सुपर डिलक्स का इंडियन फिल्म इंडस्ट्री आधिकारिक चयन करेगी, लेकिन विजय इस बात पर नाराज हो गए कि इसी साल रिलीज हुई रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म गली बॉय को ऑस्कर के लिए भेज दिया गया.

Jawan Villain Vijay Sethupathi
मेरी क्रिसमस की टीम

इस इवेंट में विजय ने कहा, मेरे और फिल्म की टीम के लिए यह पल दिल तोड़ने वाला था, हमारे साथ हमेशा राजनीति होती आई है, ऐसा नहीं है कि उस फिल्म में मैं था, बल्कि मैं नहीं होता, तब भी यह फिल्म ऑस्कर जानी चाहिए थी.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

बता दें, फिल्म मेरी क्रिसमस को श्रीराम राघवन ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति लीड रोल में रोमांस करते नजर आएंगे.

ये भी पढे़ं : फिल्म प्रमोशन के लिए दिल्ली पहुंची अभिनेत्री कैटरीना कैफ, साथ में नजर आए विजय सेतुपति
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.