ETV Bharat / entertainment

HBD Mika singh: बॉलीवुड को कई हिट Songs दे चुके हैं मीका, यहां देखें गानों की लिस्ट

author img

By

Published : Jun 10, 2022, 1:11 PM IST

फेमस सिंगर मीका सिंह आज अपना 45वां बर्थडे मना रहे हैं. बॉलीवुड को मीका ने एक से बढ़कर एक हिट गाने दिए हैं.

etv bharat
HBD Mika singh

मुंबईः बॉलीवुड को 'मौजा ही मौजा', 'सावन में लग गई आग' जैसे कई सुपरहिट गाने दे चुके हिट सिंगर मीका सिंह आज (10 जून ) 45वां बर्थडे मना रहे हैं. सिंगर का जन्म (1977) पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में हुआ था. फेमस सिंगर दलेर मेहंदी के छोटे भाई मीका रैपर भी हैं. बता दें कि मीका के नाम कई कंट्रोवर्सी भी रही है, सिंगर कई रियलिटी शो में भी दिखाई दिए हैं. वह अब 45 साल की उम्र में 'मीका दी वोटी' शो के जरिए धर्मपत्नी की तलाश में जुटे हुए हैं.

मीका सिंह ने बॉलीवुड को कई शानदार और जबरदस्त गाने दिए हैं. इसके अलावा उन्होंने कई बंगाली फिल्मों में भी अपनी आवाज दी है. उनके गाए गानों पर लोग थिरकने को मजबूर हो जाते हैं. पार्टी में मीका सिंह का गाना ना बजे तो अधूरापन रहता है. उन्होंने ‘मौजा ही मौजा’, ‘धन्नो’ 'सावन में लग गई आग' जैसे ब्लॉकबस्टर गाने दिए हैं. आइए सुनते हैं मीका के गाने-

देखा जो तुझे यार दिल में बजी गिटार
फिल्म 2006 में आई फिल्म 'अपना सपना मनी मनी' में मीका ने 'देखा जो तुझे यार दिल में बजी गिटार...गाना गाया जो आज भी लोगों की जुबान पर छाया रहता है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
मौजा ही मौजासन 2007 में आई फिल्म 'जब वी मेट' में शाहिद कपूर और करीना कपूर की केमिस्ट्री वाले पंजाबी गाने मौजा ही मौजा को सुनकर भला कौन शांत रह सकता है. फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. हर पार्टी में 'मौजा' गाना जरुर ट्यून होता है.
  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
इबन-ए-बतूता2009 में आई फिल्म 'इश्किया' के इबन-ए-बतूता गाने को फैंस ने बेहद पसंद किया. अरशद वारसी, विद्या बालन और नसीरुद्दीन शाह पर फिल्माए गाने कोआज भी खूब पसंद किया जाता है.
  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

ढिंक चिका
12 महीनों में 12 तरीके से तुझपर प्यार जताऊंगा मैं...ढिंक चिका 2011 में आई सलमान खान और आसिन की फिल्म 'रेडी' का ये गाना हर आशिक की जुबान पर छाया रहता था. आज भी कई पार्टीज में ये गाना बजता रहता है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

सुबह होने ना दे

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम के फिल्म 'देसी ब्वॉयज' के फेमस गाना 'सुबह होने ना दे फैंस को आज भी बेहद पसंद है. 2011 में रिलीज गाना आज भी तरोताजा बना हुआ है.
  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.