ETV Bharat / entertainment

HBD Aftab Shivdasani: 19 साल की उम्र में बॉलीवुड डेब्यू करने वाले आफताब की सुर्खियों में रही लवस्टोरी

author img

By

Published : Jun 25, 2022, 12:57 PM IST

Updated : Jun 25, 2022, 4:48 PM IST

'हंगामा', 'ग्रैंड मस्ती', 'ग्रेट ग्रैंड मस्ती', 'क्या कूल हैं हम' जैसी फिल्मों में शानदार एक्टिंग कर बॉलीवुड में छाने वाले आफताब शिवदासानी आज (25 जून) अपना 44 वां बर्थडे मना रहे हैं.

etv bharat
HBD Aftab Shivdasani

मुंबईः महज 14 साल की उम्र में फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाले आफताब शिवदासानी कभी बड़े पर्दे के सोलो हीरो नहीं बन सके, मगर उन्होंने बॉलीवुड को 'हंगामा', 'ग्रैंड मस्ती', 'ग्रेट ग्रैंड मस्ती', 'क्या कूल हैं हम' जैसी फिल्में दी हैं. हालांकि, वह साइड रोल में ही अधिकतर नजर आए. आज ( 25 जून) एक्टर अपना 44वां बर्थडे मना रहे हैं. ऐसे में आइए जानते हैं उनकी लाइफ से जुड़ी कुछ विशेष बातों के विषय में.

बता दें कि कम उम्र में बॉलीवुड में इंट्री करने वाले आफताब के हिस्से में फ्लॉप फिल्में ही ज्यादा आईं. इसके साथ ही वह अपनी लवस्टोरी को लेकर सुर्खियों में अक्सर बने रहे. जानकारी के अनुसार आफताब की लवस्टोरी अनोखी थी, जहां निन दोसांज से पहली नजर का प्यार केवल 3 हफ्ते के बाद शादी के फैसले पर आ गया.

प्यार का एहसास होते ही आफताब ने निन से मुलाकात की और डेटिंग शुरू कर दी. यही नहीं महज 3 हफ्तों की डेटिंग के बाद उन्होंने निन को प्रपोज भी कर दिया. एक्टर ने 2014 में निन से शादी कर ली. यही नहीं, 2017 में उन्होंने पत्नी से दोबारा शादी की. दोनों की शादी को 8 साल हो चुके हैं और दोनों खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं. दोनों की एक बेटी भी है, जिसका नाम निवेह है.

वहीं, आफताब के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने फिल्म 'मस्त' से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इससे पहले भी वो कई फिल्मों में बचपन का रोल कर चुके थे. इसके साथ ही 'क्या कूल हैं हम' 'हंगामा', 'ग्रैंड मस्ती', 'ग्रेट ग्रैंड मस्ती' जैसी फिल्मों में भी उन्होंने शानदार काम किया है.

Last Updated :Jun 25, 2022, 4:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.