ETV Bharat / entertainment

थिएटर लवर्स के लिए Good News, कश्मीर की खूबसूरत घाटी में होने जा रहा है Theatre festival 2023

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 4, 2023, 10:43 PM IST

Theatre festival 2023: कश्मीर की घाटी में चार दिवसीय थिएटर फेस्टिवल 2023 होने वाला है. यह कार्यक्रम 6 से 10 नवंबर, 2023 तक होगा. आइए जानते है थिएटर फेस्टिवल 2023 की डिटेल्स के बारे में...

Etv Bharat
Etv Bharat

श्रीनगर: थिएटर लवर्स कश्मीर की खूबसूरत घाटी में चार दिवसीय थिएटर फेस्टिवल में दिलचस्प प्ले देखने के लिए तैयार हो जाए. नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (एनएसडी) रिपर्टरी कंपनी, जम्मू-कश्मीर कला, संस्कृति और भाषा अकादमी के सहयोग से, 6 से 10 नवंबर, 2023 तक श्रीनगर में थिएटर पारखी लोगों की आनंददायक शरद शाम के दौरान श्रीनगर थिएटर फेस्टिवल 2023 का आयोजन कर रही है.

पहली बार एनएसडी रिपर्टरी कंपनी श्रीनगर में अपना प्ले परफॉर्म करेगी. पिछले दिनों, एनएसडी रिपर्टरी कंपनी ने जून और जुलाई 2023 के महीने के दौरान ओडिशा और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में विभिन्न स्थानों पर समर थिएटर फेस्टिवल 2023 का आयोजन किया था. 6 नवंबर को उद्घाटन समारोह में डॉ. सैयद आबिद रशीद शाह आईएएस, सचिव, जम्मू-कश्मीर कला, संस्कृति और भाषा अकादमी विशिष्ट अतिथि होंगे, भरत सिंह मन्हास (जेकेएएस) विशिष्ट अतिथि होंगे. प्रसिद्ध सांस्कृतिक हस्ती बशीर दादा भी विशिष्ट अतिथि होंगे.

उद्घाटन भाषण एनएसडी सोसाइटी के अध्यक्ष पद्मश्री परेश रावल द्वारा दिया जाएगा और अध्यक्षता एनएसडी के निदेशक चितरंजन त्रिपाठी द्वारा की जाएगी. रिपर्टरी कंपनी के प्रमुख राजेश सिंह और वरिष्ठ थिएटर कलाकार एम. अमीन भट, निसार नसीम, मुश्ताक अली अहमद खान, अयाश आरिफ भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे.

इस्माइल चुनारा द्वारा लिखित और भारतीय रंगमंच की जीवित किंवदंती, पद्म श्री प्रोफेसर राम गोपाल बजाज द्वारा निर्देशित नाटक 'लैला मजूनुन' उद्घाटन समारोह में प्रदर्शित किया जाएगा. आसिफ अली द्वारा लिखित और भारती शर्मा द्वारा निर्देशित 'खूब लड़ी मर्दानी सुभद्रा की जुबानी' का मंचन 7 नवंबर को किया जाएगा.

विजयदान देथा की कहानी धुविधा पर आधारित और अजय कुमार द्वारा निर्देशित संगीतमय नाटक 'माई री मैं का से कहूं' का मंचन 8 नवंबर को होगा. धर्मवीर भारती द्वारा लिखित और भारतीय रंगमंच के जीवंत दिग्गज पद्मश्री प्रोफेसर राम गोपाल बजाज द्वारा निर्देशित 'अंधा युग' का मंचन 9 नवंबर को किया जाएगा.

महोत्सव का समापन 10 नवंबर को अजय शुक्ला द्वारा लिखित और चितरंजन त्रिपाठी द्वारा निर्देशित नाटक 'ताज महल का टेंडर' से होगा. 'ताजमहल का टेंडर' पिछले 25 सालों से सफलतापूर्वक हाउसफुल चल रहा है.

यह भी पढ़ें:

इस सपने के पूरा करने के लिए शाजिया भट्ट ने छोड़ी इंजीनियरिंग की जॉब, अब हासिल किया ये मुकाम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.