ETV Bharat / entertainment

दिग्गज अभिनेता ब्रिजेश त्रिपाठी का निधन, फिल्म इंडस्ट्री में पसरा मातम

author img

By IANS

Published : Dec 18, 2023, 10:43 PM IST

Veteran actor Brijesh Tripathi Dies : भोजपुरी के साथ ही बॉलीवुड को कई हिट फिल्में देने वाले एक्टर ब्रिजेश त्रिपाठी का निधन हो गया है. उन्होंने 72 वर्ष की आयु में दुनिया को अलविदा कह दिया.

Etv Bharat
Etv Bharat

मुंबई: फिल्म इंडस्ट्री के लिए दुख भरी खबर सामने आई है. जी हां! भोजपुरी सिनेमा में अपने काम के लिए मशहूर अभिनेता ब्रिजेश त्रिपाठी का सोमवार को 72 साल की उम्र में निधन हो गया. जानकारी के अनुसार दिग्गज एक्टर का निधन दिल का दौरा पड़ने से हुआ है. रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें दो हफ्ते पहले डेंगू हो गया था और उनका मेरठ के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था. इलाज के बाद वह हाल ही में मुंबई लौट आए थे.

जानकारी के अनुसार उन्हें दिल का दौरा पड़ा और जब उन्हें अस्पताल लाया गया तो डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. अभिनेता का परिवार मुंबई में रहता है और अंतिम संस्कार सोमवार को किया जाएगा. अभिनेता ने 46 साल से ज्यादा लंबे करियर में हिंदी सिनेमा के साथ ही भोजपुरी फिल्म जगत में भी काम किया था. उन्होंने 'मोहरा', 'गुप्त' और 'नो एंट्री' जैसी फिल्मों में काम किया था. हिंदी सिनेमा में उन्होंने अजय देवगन, अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान और सलमान खान के साथ काम किया.

आगे बता दें कि इसके अलावा उन्होंने 250 से अधिक क्षेत्रीय भाषाओं की फिल्मों में भी योगदान दिया. उनकी भोजपुरी फिल्म 'ओम' ने बॉक्स ऑफिस पर बड़ी सफलता हासिल की, जिसे दुनिया भर में प्रसिद्धि मिली थी. उन्होंने भोजपुरी फिल्मों में मनोज तिवारी, रवि किशन, दिनेश लाल यादव, पवन सिंह और खेसारी लाल यादव समेत कई लोगों के साथ काम किया था. उनके निधन की खबर से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है.

यह भी पढ़ें: 'तुझसे नाराज नहीं जिंदगी' फेम सिंगर अनूप घोषाल ने 77 साल की उम्र में छोड़ी दुनिया, ये हैं दिग्गज गायक के पॉपुलर सॉन्ग
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.