ETV Bharat / entertainment

सिद्धार्थ आनंद ने फैंस को दी खुशखबरी, 'फाइटर' का पहला गाना इस दिन होगा रिलीज!

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 12, 2023, 10:22 PM IST

Fighter First Song: ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्टारर फाइटर का पहला गाना क्या इसी महीने रिलीज होने वाला है? दरअसल फिल्म मेकर सिद्धार्थ आनंद ने एक लाइन का पोस्ट किया है, जिसने फैंस को सोच में डाल दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

मुंबई: 'फाइटर' 2024 की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है. 'पठान' के बाद सिद्धार्थ आनंद अपनी अपकमिंग फिल्म से सिनेमाघरों में तहलका मचाने के लिए हैं. इस फिल्म में दीपिका पादुकोण, ऋतिक रोशन और अनिल कपूर मुख्य भूमिका में हैं. मेकर्स ने हाल ही में टीजर जारी किया, जिसने सुर्खियां बटोरीं. इस बीच खबर मिल रही है कि फाइटर का पहला गाना इसी महीने दिसंबर में रिलीज होगा.

दरअसल सिद्धार्थ आनंद ने आज, 12 दिसंबर को अपने ऑफिशियल एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर एक पोस्ट किया है, जिसमें लिखा है, '15 तारीख शुक्रवार'. सिड के इस पोस्ट से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि मेकर्स दिसंबर में फैंस को कुछ सरप्राइज देने की तैयारी में हैं.

  • Friday the 15th

    — Siddharth Anand (@justSidAnand) December 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो दीपिका पादुकोण और ऋतिक रोशन स्टारर फिल्म 'फाइटर' का पहला गाना 15 दिसंबर को रिलीज किया जाएगा. बता दें कि दीपिका पादुकोण, ऋतिक रोशन और अनिल कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर करण सिंह ग्रोवर को स्क्वाड्रन लीडर के रूप में पोस्टर साझा किया है. फिल्म में करण सरताज गिल उर्फ ​​ताज के किरदार में नजर आएंगे.

'फाइटर' में दीपिका पादुकोण स्क्वाड्रन लीडर मीनल राठौड़ की भूमिका में हैं, जबकि ऋतिक स्क्वाड्रन लीडर शमशेर पठानिया उर्फ ​​पैटी के किरदार में दिखेंगे. अनिल कपूर ग्रुप कैप्टन राकेश जय सिंह उर्फ ​​रॉकी की भूमिका में नजर आएंगे. इस फिल्म में करण सिंह ग्रोवर, अक्षय ओबेरॉय, संजीदा शेख और तलत अजीज भी नजर आएंगे. सिद्धार्थ आनंद की यह निर्देशित फिल्म 25 जनवरी, 2024 को रिलीज होने के लिए तैयार है.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.