ETV Bharat / entertainment

Shah Rukh Khan : 'डॉन 3' से 'पठान' का पत्ता साफ, जानें अब कौन बनेगा अगला Don?

author img

By

Published : May 16, 2023, 3:41 PM IST

Updated : May 16, 2023, 4:09 PM IST

Shah Rukh Khan : पठान ने डॉन 3 ना करने का फैसला लिया है और इधर फैंस परेशान हो गये हैं. अब लोग जानना चा रहे हैं कि अब कौन होगा अगला डॉन?

Shah Rukh Khan
पठान

मुंबई : शाहरुख खान और फरहान अख्तर की अपकमिंग फिल्म 'डॉन 3' को लेकर जो लंबे से असमंजस बना हुआ था, वो अब जाकर खत्म हो चुका है. शाहरुख खान ने मना कर दिया है कि वह 'डॉन 3' का हिस्सा नहीं होंगे. अब यह खबर सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई है. इधर, सोशल मीडिया पर हल्ला मच गया है कि अगर शाहरुख खान फिल्म 'डॉन 3' में नहीं होगे तो फिर यह फिल्म किसी बात की 'डॉन' रह गई. अब फैंस को जब से यह पता चला है वो परेशान हो रहे हैं. अब इस बात पर सबकी निगाहें टिकी हैं कि अगर शाहरुख खान 'डॉन 3' नहीं करेंगे तो आखिर कौन होगा 'डॉन 3' का अगला डॉन.

शाहरुख खान ने क्यों मना किया?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहरुख खान ने खुद इस फिल्म से किनारा कर लिया है. बताया जा रहा है कि फिल्म 'डॉन 3' को लेकर शाहरुख खान की फरहान अख्तर और रितेश सिद्धवानी से कई मीटिग्स भी हुई थी. लॉकडाउन के दौरान फरहान ने इस फिल्म को लिखना भी शुरू कर दिया था, लेकिन अब शाहरुख खान ने अपनी कमर्शिययल फिल्मों का हवाला देते हुए फिल्म से खुद को अलग कर लिया है.

अब कौन होगा डॉन ?

शाहरुख खान के फिल्म को छोड़ने पर फैंस के बीच खलबली मच गई और ऐसे में अब एक ही सवाल सबके जहन में उठ रहा है आखिर अब कौन होगा अगला डॉन. शाहरुख खान, प्रियंका चोपड़ा, लारा दत्ता, बोमन ईरानी आदि सितारों से सजी पिछली दोनों फिल्म 'डॉन' के ये चेहरे क्या 'डॉन 3' में नजर आएंगे, इस पर भी अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है. बता दें, शाहरुख खान की जगह अब ऋतिक रोशन को 'डॉन 3' में डॉन के रोल में लिया जा सकता है.

ये भी पढे़ं : Sudha Murthy: शाहरुख खान की दीवानी हैं यूके PM की सासु मां, दिलीप कुमार से किया 'पठान' को Compare

Last Updated : May 16, 2023, 4:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.