ETV Bharat / entertainment

EID पर सलमान खान ने फैंस को दिखाई झलक, बोले- ईद मुबारक दोस्तों

author img

By

Published : May 3, 2022, 5:02 PM IST

Updated : May 4, 2022, 9:45 AM IST

ईद के पावन अवसर पर सलमान खान ने बंगले के बाहर जुटी फैंस की भीड़ को ईद मुबारक कहा. फैंस सलमान खान का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे.

fans gather
शाहरुख-सलमान

हैदराबाद : देशभर में ईद का त्योहार हर्ष और सौहार्द से मनाया गया. चारों ओर लोग एक-दूजे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दे रहे थे. इधर, ईद पर फैंस अपने फेवरेट स्टार सलमान खान की एक झलक पाने के लिए स्टार्स के बंगले के बाहर ताक लगाए बैठे रहे. सलमान के 'गैलेक्सी अपार्टमेंट' के बाहर फैंस की भारी भीड़ जुटी, जिनको सलमान खान ने घर की छत से ईद मुबारकबाद कहा.

वहीं, फैंस की इस भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस मोर्चा संभाले हुए थी. फैंस का कहना था कि वे अपने चहेते स्टार्स की एक झलक पाकर ही यहां से जाएंगे. ऐसे में बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान को ऐसे में फैंस को ईद की मुबारकबाद देने के लिए बाहर आए.

बता दें, देश में सलमान खान की फैन फॉलोइंग बहुत ज्यादा है. स्टार की फिल्में ईद और दिवाली पर रिलीज होती हैं, लेकिन इस बार सलमान खान ने ईद पर फैंस को कोई तोहफा नहीं दिया. लेकिन सलमान कभी अपने फैंस को नाराज नहीं करते हैं.

इधर, सलमान खान के वर्कफ्रंट की बात करें, तो वह 'टाइगर-3' की शूटिंग पूरी कर चुके हैं और अब फिल्म 'कभी ईद कभी दिवाली' को लेकर चर्चा में हैं. खबर है कि इस फिल्म में 'बिग बॉस' की पूर्व कंटेस्टेंट और पंजाबी सिंगर शहनाज गिल भी जुड़ गई हैं.

बताया जा रहा है कि इस फिल्म में वह सलमान खान के बहनोई और फिल्म 'लवयात्री' फेम एक्टर आयुष शर्मा के अपोजिट नजर आएंगी. वहीं, फिल्म में दो साउथ कलाकार पूजा हेगड़े और फिल्म 'अनाड़ी' फेम एक्टर वेंकटेश भी नजर आएंगे.

ये भी पढे़ं : सामंथा रुथ प्रभु ने गुलाबी ड्रेस में ढाया कहर, तस्वीरें देख फैंस बोले- Awesome

Last Updated : May 4, 2022, 9:45 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.