ETV Bharat / entertainment

'डंकी' को मिला U/A सर्टिफिकेट, लिमिटेड कट के साथ रिलीज होगी फिल्म, जानें कितना है Runtime

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 16, 2023, 3:37 PM IST

Updated : Dec 16, 2023, 3:55 PM IST

Dunki gets U/A certificate : शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म 'डंकी' सेंसर बोर्ड से पास हो गई है. फिल्म को सेंसर बोर्ड ने U/A सर्टिफिकेट दिया है. जानिए फिल्म का कितना है रनटाइम.

Dunki
शाहरुख खान

हैदराबाद: शाहरुख खान जाते हुए साल 2023 में अपनी आखिरी फिल्म 'डंकी' रिलीज करने जा रहे हैं. मौजूदा साल में शाहरुख खान फिल्म 'पठान' और 'जवान' से बॉक्स ऑफिस तगड़ा धमाका कर चुके हैं. अब शाहरुख अपनी फिल्म 'डंकी' से भी वही धमाका करने की फिराक में हैं. 'डंकी' को रिलीज होने में एक हफ्ता भी नहीं बचा है. फिल्म सेंसर बोर्ड से पास हो चुकी है. केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड ने 'डंकी' को यू/अ सर्टिफिकेट दिया है. वहीं, यू/अ सर्टिफिकेट प्रमाणित फिल्म 'डंकी' का मुकाबला साउथ सुपरस्टार प्रभास की A सर्टिफिकेट फिल्म 'सालार' से होगा.

बता दें, सेंसर बोर्ड ने बीती 15 दिसंबर को फिल्म 'डंकी' का रिव्यू किया और कुछ लिमिटेड कट के साथ इसे यू/अ सर्टिफिकेट थमा दिया. फिल्म का रनटाइम 2.41 घंटे का है यानि 161 मिनट का है. वहीं, फिल्म को रिलीज होने में अब बस 5 दिन बचे हैं. 'डंकी' वर्ल्डवाइड 21 दिसंबर को रिलीज होनी है. इससे पहले फिल्म की रिलीज डेट 22 दिसंबर बताई गई थी, लेकिन इस दिन साउथ सुपरस्टार प्रभास स्टारर मोस्ट अवेटेड फिल्म सालार पार्ट 1- सीजफायर रिलीज होने जा रही है. मेकर्स ने 'डंकी' को 21 दिसंबर को रिलीज करने का प्लान किया है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

'सालार' से 'डंकी' का सामना

बता दें, 'सालार' को सेंसर बोर्ड ने ए कैटेगरी का टैग दिया है. इससे पहले ए कैटेगरी टैग लेकर बॉक्स ऑफिस पर हंगामा मचा रही रणबीर कपूर और बॉबी देओल स्टारर फिल्म 'एनिमल' ने 800 करोड़ के करीब वर्ल्डवाइड कलेक्शन कर लिया है. अब देखना होगा कि A सर्टिफिकेट वाली 'सालार' के आगे क्या 'डंकी' टिक पाएगी और क्या 'सालार' रणबीर कपूर की 'एनिमल' की कमाई का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी.

  • Nikle the kabhi hum ghar se…
    bass 5 dinon mein cinemas pahoch jayenge!
    Aap bhi apno ko lekar gharse nikal jaana.
    21 ko milkar humari picture dekhne aana.

    5 Days to go for #Dunki pic.twitter.com/VvM4UV4SuB

    — Shah Rukh Khan (@iamsrk) December 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें, एडवांस बुकिंग में 'सालार' पहले ही 'डंकी' से बहुत आगे चल रही है. वहीं, भारत में भी 'डंकी' की एडवांस बुकिंग जारी है, लेकिन लोगों के बीच 'डंकी' को लेकर खास एक्साइटमेंट नजर नहीं आ रही है.

ये भी पढे़ं : 'डंकी' देखने के मूड में नहीं लोग ?, एडवांस बुकिंग के सामने आए चौंकाने वाले शुरुआती आंकडे़
Last Updated : Dec 16, 2023, 3:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.