ETV Bharat / entertainment

WATCH : 'डंकी' के इस डायलॉग ने मचाया सोशल मीडिया पर हंगामा, लोगों में जागी ऐसी भावना, जानें किसे किया SRK ने टारगेट

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 19, 2023, 11:19 AM IST

Dunki Diaries: शाहरुख खान की फिल्म डंकी का चौथा गाना बंदा बीते दिन रिलीज हुआ, जिसके अंत में शाहरुख खान का एक डायलॉग लोगों में देभक्ति जाने का काम कर रहा है.

Dunki Diaries
शाहरुख खान

हैदराबाद : शाहरुख खान जो कि अपने आपको इंडियन सिनेमा का आखिरी सुपरस्टार बताते हैं. अब फिल्म डंकी से बॉक्स ऑफिस पर हार्डी बनकर छाने के लिए तैयार हैं. मौजूदा साल में शाहरुख खान की दो एक्शन फिल्में पठान और जवान ने किंग खान को बॉलीवुड में बड़ा कमबैक दिया है. डंकी इन दोनों फिल्मों से अलग और सॉफ्ट है. शाहरुख को डंकी से भी बड़ी उम्मीद है. फिल्म 21 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है और देखना होगा फिल्म ओपनिंग डे पर क्या झंडे गाड़ती है. बीती 18 अगस्त को फिल्म डंकी चौथा गाना बंदा रिलीज हुआ है. इस गाने को पॉपुलर पंजाबी सिंगर दिलतीज दोसांझ ने गाया है. वहीं, इस गाने के अंत में एक शाहरुख खान का एक डायलॉग है, जो लोगों देशभक्ति जगाने के साथ-साथ समाज में बड़ा संदेश पहुंचा रहा है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

क्या है वो डायलॉग ?

शाहरुख खान सॉन्ग बंदा में लंदन की एक अदालत में कहते दिख रहे हैं, 'नहीं जज साहब, मुझे मेरे देश में कोई खतरा नहीं है. मेरा देश जैसा है मेरा है. मैं यहां रहने के लिए अपने देश को गाली नहीं दूंगा' जय हिंद'. अब सोशल मीडिया पर यह शाहरुख खान का यह डायलॉग बहुत कुछ कह रहा और साथ ही लोगों में देशभक्ति की भावना पैदा कर रहा है. बता दें, देश में कुछ साल पहले असहिष्णु (Intolerance) का मुद्दा बहुत गरमाया था. वहीं, अब इस बात पर भी चर्चा है कि हिंदू खतरे में है. खैर, शाहरुख खान ने बता दिया है कि उन्हें उनके देश भारत में किसी बात का खतरा नहीं हैं और वह अपने देश को दिलोजान से प्यार करते हैं.

शाहरुख ने बताया डंकी का मतलब

वहीं शाहरुख खान ने अपने इंस्टा अकाउंट पर एक वीडियो शेयर कर लिखा है, अगर तुम थोड़ी और बातें करते, तो यह डायरी लॉन्ग बुक बन जाती, डंकी डायरीज बस खास बात के लिए, जिसमें इसका जवाब है कि डंकी क्या है, हमारे लिए और हर किसी के लिए, वो सारी बैकस्टोरीज, वो सारे मोमेंट्स, वो सारे किस्से और बातें, जो डंकी की कहानी बताती है, राजकुमार हिरानी की जुबानी.

ये भी पढे़ं : 'डंकी' बनाम 'सालार', एडवांस बुकिंग में कौन किसपर भारी, किस फिल्म को मिल रही बिग ओपनिंग, यहां जानें सबकुछ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.