ETV Bharat / entertainment

Rajasthan : अजमेर शरीफ दरगाह पहुंचीं एकता कपूर, ड्रीम गर्ल-2 फिल्म की कामयाबी की मांगी दुआ

author img

By

Published : Aug 19, 2023, 3:55 PM IST

Ekta Kapoor visited Ajmer Sharif
अजमेर शरीफ दरगाह पहुंचीं एकता कपूर

टीवी सीरियल और बॉलीवुड फिल्म निर्माता-निर्देशक एकता कपूर शनिवार को राजस्थान के अजमेर शरीफ दरगाह पहुंचीं. अपकमिंग फिल्म ड्रीम गर्ल 2 की कामयाबी की दुआ मांगते हुए एकता ने गरीब नवाज की मजार पर मखमली चादर और अकीदत के फूल पेश किए.

अजमेर शरीफ दरगाह पहुंचीं एकता कपूर.

अजमेर. बॉलीवुड निर्माता एकता कपूर ने शनिवार को राजस्थान के अजमेर जिले में स्थित सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में जियारत की. एकता कपूर ने 25 अगस्त को रिलीज होने वाली फिल्म ड्रीम गर्ल 2 की कामयाबी के लिए दुआ मांगी. दरगाह के खादिम सैयद इमरान चिश्ती ने उन्हें जियारत करवाई. बाद में चिश्ती ने एकता कपूर को चुनरी ओढ़ाई और तबर्रुक भेंट किया.

ड्रीम गर्ल 2 की कामयाबी की दुआ मांगी : टीवी सीरियल और बॉलीवुड फिल्म निर्माता-निर्देशक एकता कपूर का ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह से गहरा नाता है. एकता कपूर जब भी किसी नई फिल्म या सीरियल की शुरुआत करती हैं, तब वह दरगाह जियारत के लिए जरूर आती हैं. शनिवार को भी एकता कपूर ने दरगाह में जियारत की. सिर पर फूलों की टोकरी और चादर रखकर निजाम गेट से आस्ताने पहुंचीं. यहां उन्होंने ख्वाजा गरीब नवाज की मजार पर मखमली चादर और अकीदत के फूल पेश किए. दरगाह में एकता कपूर ने अपनी आने वाली फिल्म ड्रीम गर्ल-2 की कामयाबी को लेकर दुआ मांगी. एकता कपूर ने जन्नती दरवाजे पर मन्नत का धागा भी बांधा.

पढ़ें. Sara Ali Khan in Ajmer : गरीब नवाज की दरगाह पहुंचीं सारा, फिल्म की कामयाबी की मांगी दुआ

यहां सभी की दुआएं कबूल होती हैं : बातचीत में एकता कपूर ने कहा कि वह अक्सर सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में जियारत के लिए आती रहती हैं. दरगाह में उनकी गहरी आस्था है. उनका अकीदा (विश्वास) है कि दरगाह में आने वाले हर शख्स की दुआएं कबूल होती हैं. यही वजह है कि हर बार नई शुरुआत करने पर वह सफलता की कामना लिए ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में जरूर आती हैं. उन्होंने बताया कि कामयाबी की दुआ के साथ ही देश में अमन, भाईचारा कायम रहने की दुआ भी उन्होंने मांगी है. इस दौरान उनके प्रशंसकों में उनके साथ सेल्फी लेने की होड़ मची रही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.