ETV Bharat / entertainment

'क्वीन' कंगना रनौत की राजनीति में एंट्री कंफर्म, BJP की टिकट से लड़ेंगी लोकसभा चुनाव 2024

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 20, 2023, 3:25 PM IST

Kangana Ranaut : कंगना रनौत बीजेपी के टिकट से आम चुनाव 2024 में खड़ी होने जा रही हैं. एक्ट्रेस के पिता ने इस बात पर मुहर लगा दी है कि उनकी बेटी की राजनीति में एंट्री हो गई है.

Kangana Ranaut
कंगना रनौत

मुंबई : बॉलीवुड की कंट्रोवर्शियल क्वीन कंगना रनौत को लेकर बड़ी खबर पेश हैं. कंगना को लेकर कयास लगाए जा रहे थे कि वह राजनीति में एंट्री करने जा रही हैं. अब ये सभी अटकलें सही साबित हुई हैं. कंगना आगामी आम चुनाव 2024 में बतौर भारतीय जनता पार्टी उम्मीदवार चुनाव लड़ने जा रही हैं. कंगना रनौत के पिता ने कंगना की राजनीति में एंट्री की खबरों पर मुहर लगा दी है. कंगना रनौत के पिता अमरदीप रनौत ने साफ कर दिया है कि बॉलीवुड में अपने बेबाक बयानों के लिए मशहूर एक्ट्रेस बीजेपी से कंधे से कंधा मिलाने जा रही हैं. बीजेपी के लिए किस सीट और कहां से चुनाव लड़ेगी कंगना रनौत इस पर अभी कोई अपडेट शेयर नहीं किया गया है.

कहां से चुनाव लड़ेंगी कंगना ?

बता दें, हाल ही में कंगना रनौत ने गुजरात के द्वारिका में कहा था कि भगवान की कृपा रही तो वह इलेक्शन में खड़ी होंगी. यहीं से कंगना के राजनीति में आने की खबरों ने जोर पकड़ लिया था. हाल ही में कंगना ने बिलासपुर में आरएसएस के एक फंक्शन में भी शिरकत की थी. इसके बाद यहां से वह अपने घर मनाली रवाना हो गई थी.

बताया जा रहा है कि कंगना रनौत हिमाचल की हाइप्रोफाइल मंडी सीट से चुनाव लड़ सकती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा है कि कंगना रनौत की चुनाव में भूमिका बीजेपी हाईकमान तय करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.