ETV Bharat / entertainment

'बंगालियों के लिए मछली पकाएंगे' कहना परेश रावल को पड़ा भारी, माफी मांगने के बाद भी दर्ज हुई शिकायत

author img

By

Published : Dec 3, 2022, 12:37 PM IST

परेश रावल के हाल में दिए गए 'बंगालियों के लिए मछली पकाएंगे' बयान पर हो हल्ला मचा हुआ है. वहीं लोगों के आक्रोशित होने के बाद परेश रावल ने सोशल मीडिया पर माफी भी मांगी है, इसके बावजूद उनके खिलाफ थाने में मामला भी दर्ज हुआ है.

Etv Bharat
परेश रावल

मुंबई: गुजरात में सरगर्मी जोरों पर है. इस बीच राज्य में भारतीय जनता पार्टी के लिए प्रचार कर रहे बीजेपी के पूर्व सांसद और बॉलीवुड एक्‍टर परेश रावल की सोशल मीडिया पर दिए गए बयान से हो होल्ला मच गया. परेश रावल के विवादित बयान को कई यूजर्स ने बंगालियों पर हमला और अभद्र भाषा बताया. इसके बाद एक्टर ने माफीनामा लिखा और कहा कि उनका बयान अवैध बांग्लादेशियों को लेकर था. इस संबंध में परेश रावल के खिलाफ कोलकाता के तलतला थाने में पुलिस शिकायत दर्ज कराई है.

  • of course the fish is not the issue AS GUJARATIS DO COOK AND EAT FISH . BUT LET ME CLARIFY BY BENGALI I MEANT ILLEGAL BANGLA DESHI N ROHINGYA. BUT STILL IF I HAVE HURT YOUR FEELINGS AND SENTIMENTS I DO APOLOGISE. 🙏 https://t.co/MQZ674wTzq

    — Paresh Rawal (@SirPareshRawal) December 2, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें कि पश्चिम बंगाल में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के नेता महम्मद सलीम ने परेश रावल के खिलाफ कोलकाता के तलतला थाने में शिकायत दर्ज करवाई है. इस शिकायत में परेश रावल पर सार्वजनिक मंच पर भाषण के जरिए दंगे फैलाने और देशभर के बंगाली और अन्य समुदाय के बीच के सद्भाव को खराब करने का आरोप लगाया गया है. उन्होंने कहा है कि परेश रावल के इस बयान की वजह से प्रवासी बंगालियों को कई तरह की दिक्कतों का सामने करना पड़ सकता है.

उन्होंने शिकायत पत्र में कहा है- बड़ी संख्या में बंगाली पश्चिम बंगाल से बाहर भी रहते हैं और ये उनके लिए हानिकारक हो सकती हैं और हो सकता है कि परेश के इस बयान की वजह से उन्हें बेवजह टारगेट किया जाए, जिस तरह से परेश ने बंगालियों के विषय को उठाया है उससे ऐसा लगता है जैसे देश के सभी बंगाली रोहिंग्या या बांग्लादेसी हैं.

यह बोले थे परेश रावल
बता दें कि उन्‍होंने कहा था कि गुजरात के लोग महंगाई को बर्दाश्‍त कर लेंगे लेकिन पड़ोस के बांग्‍लादेशियों और रोहिग्‍याओं को नहीं. बयान को लेकर उनकी जमकर आलोचना हुई. इसके बाद उन्‍होंने माफी भी मांगी. परेश रावल ने मंगलवार को वलसाड़ में कहा था, 'गैस सिलेंडर महंगे हैं लेकिन कीमतें कम हो जाएंगी, लोगों को रोजगार भी मिलेगा. लेकिन तब क्‍या होगा जब रोहिंग्‍या शरणार्थी और बांग्‍लादेशी, दिल्‍ली की तरह आपके आसपास रहना शुरू कर देंगे. गैस सिलेंडर का आप क्‍या करेंगे? बंगालियों के लिए मछली पकाएंगे?'.

गौरतलब है कि गुजरात में पहले चरण के लिए गुरुवार को मतदान हुआ है. उन्‍होंने अपने पोस्‍ट में माफी मांगते हुए लिखा, 'बेशक मछली मुद्दा नहीं है क्‍योंकि गुजराती भी मछली पकाते और खाते हैं. लेकिन बंगाली को लेकर मैं स्‍पष्‍ट करना चाहता हं कि मेरा आशय अवैध बांग्‍लादेशियों और रोहिंग्‍याओं से था. इसके बावजूद यदि मैंने आपकी भावनओं को आहत किया है तो मैं माफी मांगता हूं.

यह भी पढ़ें- 'बंगालियों के लिए मछली' कमेंट को लेकर भड़के लोग तो परेश रावल ने मांगी माफी, बोले- मैं...

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.