ETV Bharat / entertainment

WATCH : CID फेम वैष्णवी धनराज ने फैमिली पर लगाया मारपीट का आरोप, पोस्ट शेयर कर सुनाई आपबीती

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 15, 2023, 3:55 PM IST

Updated : Dec 15, 2023, 4:01 PM IST

CID fame Vaishnavi Dhanraj Accuses : 'सीआईडी' और 'तेरे इश्क में' फेम एक्ट्रेस वैष्णवी धनराज ने परिवार पर शारीरिक हिंसा, मारपीट का आरोप लगाया है. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर मदद भी मांगी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

मुंबई: टीवी जगत की फेमस 'सीआईडी' और 'तेरे इश्क में घायल' फेम एक्ट्रेस वैष्णवी धनराज ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर सनसनी मचा दी है. जानकारी के अनुसार एक्ट्रेस ने अपने परिवार पर शारीरिक हिंसा का आरोप लगाया है. वहीं, इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर उन्होंने मदद भी मांगी है. एक्ट्रेस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वैष्णवी धनराज अपने परिवार द्वारा शारीरिक रूप से प्रताड़ित होने और परिवार पर मारपीट का आरोप लगाते हुए मदद मांग रही हैं.

बता दें कि वैष्णवी धनराज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वा.रल हो रहा है. वायरल वीडियो में वैष्णवी काफी परेशान नजर आ रही हैं और उनकी आंखों में आंसू भी हैं. टीवी जगत को सीआईडी, बेपनाह के साथ ही तेरे इश्क में घायल जैसे हिट शो देने वाली एक्ट्रेस वीडियो में हताश और परेशान अवस्था में अपनी आपबीती सुनाती नजर आ रही हैं. वीडियो में वैष्णवी कहती नजर आ रही हैं कि हेलो, मैं वैष्णवी धनराज हूं और मुझे वास्तव में अभी मदद की जरूरत है. मैं इस वक्त काशीमीरा पुलिस स्टेशन में हूं और मेरे परिवार द्वारा दुर्व्यवहार किया गया और मुझे बहुत बुरी तरह मारा गया है.

CID fame Vaishnavi Dhanraj
वैष्णवी धनराज का पोस्ट

सीआईडी एक्ट्रेस आगे कहते नजर आ रही हैं कि 'मुझे मीडिया, समाचार चैनलों और इंडस्ट्री में हर किसी से मदद की जरूरत है. कृपया कर आप लोग आइए और मेरी मदद करें. यही नहीं, वैष्णवी धनराज के वायरल वीडियो में उनके चेहरे और शरीर पर चोट के निशान भी दिख रहे हैं, जिसे वह दिखाती नजर आ रही हैं. वहीं, वैष्णवी के मैरिड लाइफ पर नजर डालें तो एक्ट्रेस ने साल 2016 में एक्टर नितिन शेरावत से शादी की थी. हालांकि, यह शादी ज्यादा नहीं चली और घरेलू हिंसा का आरोप लगाते हुए उन्होंने नितिन को तलाक दे दिया.

यह भी पढ़ें: CID टीम ने 'फ्रेडरिक्स' दिनेश फडनीस को नम आंखों से दिया ट्रिब्यूट, बोले- वी ऑलवेज मिस यू फ्रेडी सर
Last Updated : Dec 15, 2023, 4:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.