मुंबई : सीबीआई की विशेष अदालत ने दस साल से चर्तित बॉलीवुड एक्ट्रेस जिया खान सुसाइड केस में 28 अप्रैल को अपना अंतिम फैसला सुना दिया. कोर्ट ने इस केस में दिवंगत एक्ट्रेस के पूर्व बॉयफ्रेंड और नामित आरोपी व एक्टर सूरज पंचोली को बरी कर दिया. जिया खान के पक्ष की ओर से सबूतों की कमी के चलते कोर्ट ने सूरज को बरी करने का फैसला सुनाया. सूरज कोर्ट में अपनी मां संग पहुंचे थे, तो वहीं, जिया खान की मां अपने वकील संग कोर्ट गई थीं. अब कोर्ट के फैसले के बाद जिया खान की मां बिल्कुल असहाय हो गई हैं. वहीं, मीडिया में बोलते हुए जिया खान की मां ने इस केस को सुप्रीट कोर्ट में ले जाने की बात कही है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
'लेकिन मेरी बेटी की मौत कैसे हुई- जिया खान की मां
जिया खान की मां राबिया खान ने कोर्ट के फैसले पर मीडिया में बोलते कहा है कि जिया खान को न्याय मिलेगा और वह बेटी को न्याय दिलाने के लिए सुप्रीट कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगी. साथ ही, कोर्ट के फैसले से आहत होते हुए जिया खान की मां ने कहा 'लेकिन मेरी बेटी की मौत कैसे हुई?. बता दें, कोर्ट ने जिया खान के पक्ष की ओर से नाकाफी सबूतों के आधार पर एक्टर सूरज पंचोली को इस केस से बरी करने का फैसला सुनाया है.
बता दें, जिया खान की मां राबिया खान को उनकी बेटी की सूरज पंचोली संग रिलेशनशिप के बारे में सभी बातें पता थी. जब जिया खान ने 3 जून 2013 को सुसाइड की तो एक्ट्रेस ने घटनास्थल पर एक सुसाइड नोट भी छोड़ा था, जो एक्ट्रेस के सुसाइड करने के एक हफ्ते बाद उनके कमरे से बरामद हुआ था. इस सुसाइड नोट में जिया खान ने सूरज पर अबॉर्शन समेत कई गंभीर आरोप लगाए थे, जिसके आधार पर जिया खान की मां ने सूरज के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. अब सीबीआई कोर्ट से न्याय ना मिलने पर वह सुप्रीट कोर्ट का दरवाजा खटखटाने जा रही हैं.
वहीं, इस फैसले से खुश हुए एक्टर सूरज पंचोली ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाला है और लिखा है 'सच्चाई की हमेशा जीत होती है, भगवान महान है'.
ये भी पढे़ं : Jiah Khan Suicide Case : कब और कहां हुई थी जिया-सूरज की पहली मुलाकात, कैसे हुआ प्यार का इतना खौफनाक अंजाम