ETV Bharat / entertainment

Rohit Suchanti Injured : 'भाग्य लक्ष्मी' की शूटिंग के दौरान घायल हुए रोहित सुचांती, खतरनाक स्टंट बनी वजह

author img

By IANS

Published : Oct 26, 2023, 10:29 PM IST

Bhagya Lakshmi Actor Rohit Suchanti Injured : फेमस टीवी शो 'भाग्य लक्ष्मी' की शूटिंग के दौरान लीड एक्टर रोहित सुचांती घायल हो गए हैं. वह खतरनाक स्टंट कर रहे थे और इस दौरान घायल हो गए.

Etv Bharat
Etv Bharat

मुंबई: टीवी एक्टर रोहित सुचांती 'भाग्य लक्ष्मी' शो की शूटिंग के दौरान मामूली रूप से घायल हो गए हैं, जिसको लेकर एक्टर ने बात की और इस दौरान कहा कि वह चुनौतियों के बावजूद परफेक्ट शॉट देकर खुश हैं. फेमस टीवी शो 'भाग्य लक्ष्मी' लक्ष्मी (ऐश्वर्या खरे) और ऋषि (रोहित सुचांती) की लाइफ में आए उतार-चढ़ाव से दर्शकों की पहली पसंद बन गई है. एक खुशहाल शादीशुदा कपल के रूप में जैसे ही वे इस नई लाइफ जर्नी यात्रा की ओर बढ़ते हैं, मलिष्का (मायरा मिश्रा) उनकी कार को एक ट्रक से टक्कर मारकर, उन्हें एक चट्टान से नीचे फेंककर जान खतरे में डाल देती है.

उसी सीक्वेंस की शूटिंग के दौरान एक्टर रोहित सुचांती आउटडोर शूटिंग पर खुद को घायल कर बैठे. शो में आगामी सीक्वेंस के लिए रोहित एक चट्टान के किनारे पर लटके हुए हैं. हाल ही के एपिसोड में दर्शकों ने देखा कि कैसे ऋषि और लक्ष्मी ने अपनी लव लाइफ में अनगिनत मुश्किलों का सामना करने के बाद आखिरकार शादी कर ली. एक्टर ने आगे बताया कि घबराहट और डर महसूस होने के बावजूद स्टंट खुद करने की चुनौती लेने का मैने फैसला किया. हालांकि, टीम ने सभी जरूरी सावधानियां बरतीं, फिर भी वह एक शॉट के दौरान मामूली रूप से घायल हो गए.

एक्टर ने हार नहीं मानी और बिना किसी शिकायत के स्टंट पूरा किया. एक्टर रोहित ने इस बारे में बात करते हुए कहा 'जब से मैंने ऋषि का किरदार निभाना शुरू किया है, मैंने विभिन्न माध्यमों से उनकी गहराई दिखाने की पूरी कोशिश की है, जैसे रोने वाला सीन करना, कई मौकों पर गुंडों से लड़ना आदि. एक्टर ने कहा कि लेकिन, टीवी शो में हमें स्टंट करने का अवसर कम ही मिलता है, इसलिए जब मुझे पहली बार इसके बारे में बताया गया तो मैं रोमांचित हो गया. एक्टर रोहित ने आगे कहा कि इतनी गर्मी में चट्टान पर लटकना मेरे लिए सबसे चुनौतीपूर्ण कामों में से एक था, लेकिन इसे पूरा करने और सही शॉट देने से मुझे बहुत खुशी हुई.

यह भी पढ़ें: भोली सी सूरत आंखों में मस्ती, देखिए 'भाग्य लक्ष्मी' की खूबसूरत ऐश्वर्या खरे की तस्वीरें
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.