ETV Bharat / entertainment

फेमस सिंगर बी प्राक के बच्चे की जन्म लेते ही हुई मौत, शेयर किया ये दर्द भरा पोस्ट

author img

By

Published : Jun 16, 2022, 9:22 AM IST

सिंगर बी प्राक के दूसरे बेटे का जन्म होते ही निधन हो गया है. सिंगर ने सोशल मीडिया पर दर्दभरा पोस्ट किया है.

बी प्राक
बी प्राक

हैदराबाद : तेरी मिट्टी और कुछ ऐसा कर कमाल जैसे कमाल के गाना गाने वाले सिंगर बी प्राक के घर से दुखद खबर आई है. हाल ही में सिंगर ने गुडन्यूज दी थी कि वह पिता बनने वाले हैं. लेकिन इस बीच इस बुरी खबर ने बी प्राक और उनके चाहने वालों का दिल तोड़ दिया है. बी प्राक एक सोशल मीडिया पोस्ट में बताया है कि उनके नवजात बेटे ने जन्म लेते ही दम तोड़ दिया है.

बी प्राक
बी प्राक

बी प्राक का दर्दभरा पोस्ट

बी प्राक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा है, 'बहुत ही दर्द के साथ मैं बताना चाहता हूं कि हमारे दूसरे बच्चे का निधन हो गया है, जन्म के तुरंत बाद वह इस दुनिया से चल बसा, बतौर पैरेंट्स ये हमारे जीवन की सबसे दुखद घटना है, हम सभी डॉक्टर्स और स्टाफ के एफर्ट्स के लिए धन्यवाद देते हैं, मैं सभी से गुजारिश करता हूं कि इस दुखद समय में हमारी प्राइवेसी का ख्याल रखा जाए, सभी की प्रार्थना की जरूरत है, आपका प्यारा बी प्राक और मीरा'

बेटे की मौत से टूट गए बी प्राक

बी प्राक ने ‘रांझा’, ‘फिलहाल 2’, ‘मन भरया’, ‘बारिश की जाए’ जैसे गानों से म्यूजिक इंडस्ट्री में धूम मचाई थी. बी प्राक की वाइफ का नाम मीरा बच्चन हैं. कपल इस साल अप्रैल में यह गुडन्यूज दी थी कि उनके घर मेहमान आने वाला है, लेकिन सिंगर का ये खुशी का लम्हा गम में तब्दील हो गया, डिलीवरी के बाद उनके बच्चे की मौत हो गई और उनके सभी खुशियों पर पानी फिर गया.

ब्री प्राक की शादी

बता दें, बी प्राक और मीरा बच्चन की शादी 4 अप्रैल 2019 में हुई थी. इस शादी से दोनों को पहले ही एक बेटा है, जिसका नाम अदब है. बता दें बी प्राक ने अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी' के गाने 'तेरी मिट्टी' से बॉलीवुड में एंट्री की थी.

ये भी पढे़ं : ड्रग्स केस में जमानत मिलते ही सिद्धांत कपूर ने मिस्ट्री गर्ल संग शेयर की सेल्फी, यूजर्स ने लिया आड़े हाथ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.