ETV Bharat / entertainment

'एनिमल' में रणबीर कपूर का खौफनाक रोल देख हिल गए 'सर्किट', बोले- दुनिया को इनकी जरूरत थी

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 6, 2023, 1:40 PM IST

फिल्म इंडस्ट्री में कॉमेडी रोल कर अपनी अलग पहचान बनाने वाले एकटर अरशद ने हाल ही में रणबीर कपूर की 'एनिमल' देखी. जिसके बाद उन्होंने फिल्म में रणबीर की एक्टिंग की खूब तारीफ की. उन्होंने कहा कि इस दुनिया को रणबीर जैसे एक्टर की जरूरत थी.

Arshad Warsi-Animal
अरशद वारसी-एनिमल

मुंबई: अरशद वारसी ने 'एनिमल' में रणबीर कपूर की एक्टिंग की सराहना की, फिल्म को 'बेहद शानदार' बताते हुए उन्होंने कहा कि ऋषि और नीतू कपूर की मुलाकात इसलिए हुई ताकि दुनिया को रणबीर कपूर मिल सके. दर्शक और फिल्म इंडस्ट्री 'एनिमल' पर अपनी राय को लेकर बंटे हुए हैं. इसमें कोई शक नहीं कि रणबीर कपूर अभिनीत इस फिल्म में अत्यधिक हिंसा और खून-खराबा है. वहीं, इस बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता कि फिल्म में रणविजय के किरदार में रणबीर कपूर ने बेहतरीन अभिनय किया है.

  • I saw #ANIMAL yesterday… @imvangasandeep and the film are INSANELY FANTASTIC . I think Rishiji & Neetuji met because the world needed Ranbir Kapoor. There is no boundary to this mans talent. @AnilKapoor @iamRashmika Bobby Deol and team ANIMAL Thank you for this masterpiece.

    — Arshad Warsi (@ArshadWarsi) December 6, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अरशद ने की रणबीर की तारीफ
सिर्फ दर्शक ही नहीं, बल्कि सेलेब्स भी इस बात से फूले नहीं समा रहे हैं कि उन्होंने इस किरदार को कितने शानदार ढंग से निभाया है. अब, अरशद वारसी ने 'एनिमल' के लिए रणबीर की सराहना करने के लिए एक्स का सहारा लिया. वहीं अरशद वारसी 'एनिमल' में रणबीर कपूर के अभिनय की प्रशंसा कर रहे हैं. एक्टर की तारीफ करने के लिए एक्टर ने एक्स का सहारा लिया. उन्होंने लिखा, 'मैंने कल एनिमल देखी और फिल्म बेहद शानदार है. मुझे लगता है कि ऋषि जी और नीतू जी की मुलाकात इसलिए हुई क्योंकि दुनिया को रणबीर कपूर की जरूरत थी. इस इंसान के टैलेंट की कोई सीमा नहीं है. अनिल कपूर, रश्मिका मंदाना, बॉबी देओल और टीम एनिमल को इस मास्टरपीस के लिए थैंक्यू'.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है 'एनिमल'
'एनिमल' 2023 की सबसे मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक थी. संदीप रेड्डी वांगा द्वारा निर्देशित यह फिल्म 1 दिसंबर को हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज हुई. बॉक्स ऑफिस पर इसकी टक्कर विक्की कौशल की 'सैम बहादुर' से हुई. रणबीर कपूर की मुख्य भूमिका वाली इस फिल्म में अनिल कपूर, रश्मिका मंदाना, तृप्ति डिमरी और बॉबी देओल भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं. फिल्म ने दुनिया भर में 5 दिनों में 481 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. भारत में यह फिल्म 300 करोड़ रुपये के आंकड़े के करीब पहुंच रही है और साल की सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाली फिल्मों में से एक है.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.